औरंगाबाद में झारखंड से लाया जा रहा था हथियार, चेकिंग में कट्टा और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

Aurangabad Arms Seizure: बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो बाइक सवार अपराधियों को एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.

By Anshuman Parashar | January 7, 2025 8:46 PM

Aurangabad Arms Seizure: बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो बाइक सवार अपराधियों को एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मा भगवान गांव निवासी कुशाग्र कुमार और मनीष कुमार शामिल हैं. पुलिस ने इन दोनों को एरका चेक पोस्ट के पास तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया.

बाइक पर सवार आरोपियों के पास से बरामद हुआ कारतूस

कुटुंबा थाना के थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि SP अंबरीश राहुल के निर्देश पर पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत झारखंड की ओर से आ रही एक बाइक को रोककर जांच की गई, तो बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियों के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

बिहार की ताजा खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस की पूछताछ में हथियार खरीद का सुराग

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने छह हजार रुपये में हथियार खरीदे थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर थाना लाकर उनसे पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपियों को रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया है.

ये भी पढ़े: प्रशांत किशोर की सेहत के लिए गया में पूजा, BPSC अभ्यर्थियों के भविष्य के लिए संघर्ष जारी

हथियार सप्लाई नेटवर्क पर पुलिस की नजर

पुलिस द्वारा मामले की और जांच की जा रही है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपियों ने हथियार कहां से खरीदे और उनका उद्देश्य क्या था. थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि पुलिस जल्द ही हथियार बेचने वाले गिरोह का पता लगा लेगी. पुलिस की सख्त कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version