बिहार के औरंगाबाद में पैक्स अध्यक्ष के पति की हत्या, कार का पीछा करके बदमाशों ने गोलियों से भून डाला

Bihar Pacs Election: बिहार के औरंगाबाद में पैक्स अध्यक्ष के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वहीं चुनावी रंजिश में दो पक्षों में झड़प हो गयी जिसमें एक दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 1, 2024 10:40 AM

बिहार के औरंगाबाद में पैक्स अध्यक्ष के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घात लगाए अपराधियों ने कार में सवार होकर जा रहे अंकोरहा गांव निवासी संजय सिंह पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. संजय सिंह की पत्नी हाल में ही पैक्स चुनाव जीतकर अध्यक्ष बनी थीं. चुनावी रंजिश में हत्या की चर्चा इलाके में हो रही है. वहीं औरंगाबाद में ही चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच झड़प हुई जिसमें पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी समेत 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

औरंगाबाद में पैक्स अध्यक्ष के पति की हत्या

औरंगाबाद के नवीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अंकोरहा गांव निवासी संजय सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. शनिवार की देर शाम को अपराधियों ने उन्हें तब निशाना बनाया जब वो अपनी कार में सवार होकर सोनौरा ग्रिड के रास्ते से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और उनपर ताबड़तोड़ गोली चला दी. सुनसान इलाके का फायदा उठाकर अपराधी फरार हो गए. मृतक संजय सिंह की पत्नी चुनाव जीतकर पैक्स अध्यक्ष बनी हैं. कुछ दिनों पहले चुनावी रंजिश में संजय सिंह के साथ विवाद का भी एक मामला चर्चे में है.

ALSO READ: एड्स के खतरनाक चंगुल में फंस रहा बिहार का यह इलाका, रेड लाइट एरिया में भी HIV बनी बड़ी चुनौती…

औरंगाबााद में चुनावी रंजिश में झड़प, पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी समेत 12 गिरफ्तार

पैक्स चुनाव के दौरान कई जगहों पर विवाद और झड़प के मामले सामने आ चुके हैं. कई जगहों पर हुई गोलीबारी और हत्या की घटना भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. औरंगाबाद में ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली गांव में चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी समेत दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया है.

पैक्स चुनाव परिणाम आने पर बह रहे खून

गौरतलब है कि पैक्स चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद कई प्रत्याशी या उनके करीबी को टारगेट करके उनके ऊपर जानलेवा हमला किया जा रहा है. नालंदा, अररिया और औरंगाबाद की घटनाओं ने सबकी चिंता बढ़ायी हुई है. वहीं चुनावी रंजिश में हो रहे झड़प से भी पुलिस की चुनौती बढ़ी है.

Next Article

Exit mobile version