22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद जिला 20 सूत्री समिति का हुआ गठन

अशोक व मुकेश बने उपाध्यक्ष

औरंगाबाद कार्यालय. बिहार सरकार द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम समिति का गठन कर दिया गया है. 25 सदस्यीय जिला 20 सूत्री कमेटी का गठन किया गया है. इसके अध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री व सूचना प्रौद्योगिकी, लघु जल संसाधन विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन बनाये गये हैं. जदयू जिलाध्यक्ष रफीगंज के दरमिया टोला बलवंत बिगहा निवासी अशोक कुमार सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष सोखेया निवासी मुकेश कुमार शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा 22 सदस्य बनाये गये हैं. सदस्यों में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ओबरा के गोकुल बिगहा निवासी अशोक मेहता, लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह, सत्येंद्र चंद्रवंशी, ताराडीह निवासी अखिलेश महतो, दाउदनगर के बेलाढ़ी निवासी संजय कुमार, देव के करमडीह निवासी निशा देवी, औरंगाबाद के वार्ड 16 पुरानी काजी मुहल्ला निवासी शमा इमाम, हसपुरा के मंजुहर निवासी रामनिवास शर्मा, रफीगंज के पालनगर वार्ड आठ निवासी संजय कुमार आंबेडकर, मदनपुर के बाड़ा निवासी कपिल राम, रफीगंज के हाजीपुर गोला वार्ड तीन निवासी मो ख्वाजा अतीक रजा, नवीनगर के नावाडीह निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह, औरंगाबाद के रायपुर बंधवा निवासी रवि शंकर शर्मा, ओबरा निवासी संजय गुप्ता, औरंगाबाद के वार्ड 32 अनुग्रहनगर निवासी मुकेश कुमार सिंह, अंबा निवासी मनोज कुमार, औरंगाबाद के नागा बीघा रोड मनोकामना मंदिर निवासी अभिषेक सिंह, पोईवां निवासी अनीता सिंह, तिपरडीह निवासी विनोद चंद्रवंशी, रफीगंज के नीमा चतुर्भुज निवासी विनय कुमार सिंह, औरंगाबाद के सनढा निवासी रामेश्वर बैठा, उषा निकेतन न्यू एरिया वीर कुंवर सिंह पथ निवासी रणधीर कुमार सिंह शामिल हैं. सूत्रों से पता चला कि बिहार के राज्यपाल के आदेश से सरकार के अपर सचिव निशीथ वर्मा के हस्ताक्षर से मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा इससे संबंधित अधिसूचना जारी की गयी है. जिले के प्रभारी मंत्री अध्यक्ष, लोकसभा सदस्य पदेन सदस्य, वैसे राज्यसभा के सदस्य जिनका गृह जिला प्रश्नगत जिले में अवस्थित है, पदेन सदस्य, जिले के विधानसभा के सभी सदस्य पदेन सदस्य, जिले के वैसे विधान परिषद के सदस्य जिनका गृह जिला प्रश्नगत जिला जिले में स्थित है पदेन सदस्य, जिला पर्षद के अध्यक्ष, जिला नगर निगम के महापौर, नगर पर्षद, नगर पंचायत के अध्यक्ष पदेन सदस्य, डीएम सदस्य सचिव होंगे. इसके अतिरिक्त डीडीसी, एसपी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय प्रशासनिक एवं तकनीकी पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिले में स्थित विभिन्न बैंकों के समन्वयक तथा नाबार्ड के डीडीएम पदेन सदस्य होंगे. समिति के मनोनीत नामित सदस्यों का कार्यकाल अधिसूचना जारी होने की तिथि से अगले आदेश तक मान्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें