Aurangabad Liquor Bust: बिहार के औरंगाबाद ग्रामीण क्षेत्र के मुफस्सिल थाना पुलिस ने मंगलवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 69.1 लीटर विदेशी शराब से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया. इस कार्रवाई का नेतृत्व मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने किया. पुलिस की गश्ती दल को देखते ही चालक और उसके साथ रहे शराब धंधेबाज ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.
शराब और ट्रैक्टर की बरामदगी
गश्ती दल हरिहर बिगहा नहर पुल के समीप पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान नहर रोड से आ रहा एक ट्रैक्टर पुलिस को देखकर रुक गया. ट्रैक्टर पर मौजूद चालक और उसके साथी, जो शराब तस्करी में शामिल थे, पुलिस को देखते ही वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने ट्रैक्टर की तलाशी ली, जिसमें 69.1 लीटर विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी. इसके बाद ट्रैक्टर और शराब को जब्त कर थाना लाया गया.
बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
तस्करों की तलाश जारी
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि अज्ञात शराब तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. ट्रैक्टर मालिक और चालक की पहचान की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही तस्करों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़े: दरभंगा से दिल्ली का सफर होगा आसान, वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस की शुरूआत जल्द
कानून के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई
यह घटना शराबबंदी कानून का उल्लंघन करते हुए तस्करों की सक्रियता को उजागर करती है. पुलिस की तत्परता ने शराब तस्करी की इस बड़ी खेप को पकड़ने में मदद की. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई प्रशासन के शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के प्रयासों का हिस्सा है. पुलिस क्षेत्र में गश्ती बढ़ाकर ऐसे मामलों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है.