Aurangabad News : एटीएम काटकर उड़ाये 1.43 लाख

Aurangabad News : दाउदनगर-पटना रोड में भखरुआं स्थित एचडीएफसी के एटीएम में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:31 PM
an image

रात में 11 बचे अचानक तबीयत खराब होने पर ड्यूटी छोड़ कर चला गया था गार्ड

दाउदनगर.

दाउदनगर-पटना रोड में भखरुआं स्थित एचडीएफसी के एटीएम को गैस कटर से काटकर अपराधियों ने एक लाख 43 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना बुधवार की अहले सुबह लगभग 4:30 बजे की है. पुलिस को यह जानकारी लगभग छह बजे मिली. घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. एचडीएफसी के एटीएम के बगल में एक होटल के कर्मचारी ने एटीएम के गार्ड राजेश कुमार को इसकी सूचना दी, तब बैंक मैनेजर को सूचना दी गयी. बैंक का कोई कर्मचारी पहुंचा, तब लगभग छह बजे थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी गयी. शातिरों द्वारा गैस कटर से एटीएम को काट कर इस घटना का अंजाम दिया गया है.

सीसीटीवी में दो लोग एटीएम में घुसते दिख रहे

थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. एक सीसीटीवी फुटेज में यह दिखा कि सफेद रंग की एक कार भखरुआं की तरफ से राष्ट्रीय इंटर स्कूल की तरफ गयी और यू टर्न लेकर एचडीएफसी के एटीएम के पास पहुंच कर थोड़ी आगे बढ़ी और फिर पीछे आयी. आगे जाकर रूकी भी. तीन लोग उतरे और दो एटीएम में घुसकर शटर गिरा दिये. एटीएम काट कर एक लाख 43 हजार रुपये बैग में लेकर चले गये. कार के दाहिने तरफ का कोई भी गेट इस दौरान नहीं खुला. इससे अनुमान यह लगाया जा रहा है कि कार का ड्राइवर कार से उतरा ही नहीं. अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और सीधे निकल गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि यह पता चले कि अपराधी किस दिशा में भागे.

एफएसएल की टीम जांच करने के लिए बुलाया गया

थानाध्यक्ष ने बताया कि बैंक कर्मियों द्वारा यह बताया गया है कि एटीएम से एक लाख 43 हजार रुपए की चोरी हुई है. घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के बारे में संवाद प्रेषण तक कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है. बैंक खुलने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी. एफएसएल की टीम जांच करने के लिए बुलाया गया है. फिलहाल एटीएम का शटर गिराकर ताला बंद कर दिया गया है. पता चला कि इस एटीएम में एक कंपनी का गार्ड भी तैनात था. गार्ड का कहना है कि उसकी ड्यूटी रात में आठ बजे से सुबह आठ बजे तक की थी. मंगलवार की रात वह ड्यूटी पर गया था और रात में लगभग 11 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो वह एटीएम से निकल कर अपने डेरा पर चला गया. दोबारा ड्यूटी पर जाने की उसकी हिम्मत नहीं हुई. बुधवार की सुबह करीब 5:19 बजे बगल के होटल से उसके पास फोन गया कि बैंक से अलार्म बज रहा है. जब वह पहुंचा, तो देखा कि एटीएम का शटर गिरा हुआ है. शटर उठाया और अलार्म को बंद किया. गैस कटर से एटीएम कटा हुआ था.

छुट्टी है तो आज डिस्कशन नहीं : मैनेजर

एचडीएफसी बैंक के मैनेजर अभिषेक कुमार से जब घटना के संबंध में पूछा गया, तो उनका कहना था कि आज छुट्टी का दिन है इस वजह से इस पर कोई डिस्कशन नहीं कर सकते है. इस पर कल बात करेंगे. अभी निजी काम में है.

रात दिन होते रहता है वाहनों का आवागमन

जिस स्थान पर एचडीएफसी बैंक और इसका एटीएम स्थित है, वह एन एच 139 स्थित दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर है. इस पथ से दिन-रात वाहनों का आवागमन होता रहता है. पुलिस की पेट्रोलिंग भी होती रहती है. फिर भी चोरों द्वारा ऐसी घटना का अंजाम देना पुलिस के लिए एक चुनौती माना जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version