Aurangabad News : बादम से 178 हरा पौधा गांजा जब्त

Aurangabad News: अवैध रूप से गांजे की खेती करने मामले में एक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:24 PM

मदनपुर.

मदनपुर थाने की पुलिस ने बादम गांव से अवैध रूप से गांजे की खेती करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके खेत से 178 हरा पौधा गांजा जब्त किया गया है. जानकारी सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि बादाम गांव में अवैध रूप से गांजा का पौधा लगाया गया है. पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देशन में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित छापेमारी दल ने कार्रवाई करते हुए 178 गांजा का हरा पौधा जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति लक्ष्मण सिंह भोक्ता उसी गांव का रहने वाला है. उसके ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में सीओ अकबर हुसैन, पुलिस अवर निरीक्षक कन्हाई सिंह, पीएसआइ सुरेंद्र कुमार, एएसआइ अजय पासवान एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version