Aurangabad News : 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

Aurangabad News: टॉप टेन अपराधियों की सूची में था शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 10:28 PM
an image

औरंगाबाद कार्यालय.

औरंगाबाद पुलिस ने टॉप टेन अपराधियों में शामिल 25 हजार के इनामी अपराधी मुकेश मेहता को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक कट्टा, दो कारतूस और बाइक बरामद किया गया है. एसपी अंबरीश राहुल ने गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि अपराध मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से हत्या, लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराध के कांडों में वांछित अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. आठ मई 2024 को नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ के समीप बाइक सवार अनोज कुमार सिंह की अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस संदर्भ में नगर थाना कांड संख्या-320/24 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसी मुहिम के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. इस टीम को टॉप-10 की सूची में शामिल शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा कांड के उद्भेदन की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. पूर्व में इस कांड में संलिप्त अभियुक्त जयप्रकाश पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया था. स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि मृतक अनोज कुमार सिंह की पत्नी ममता सिंह के साथ इनका विवाह के पूर्व से ही प्रेम प्रसंग था जिस कारण उन्हेने मुकेश मेहता के साथ मिलकर घटना का अंजाम दिया था.

गठित एसआइटी टीम द्वारा सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, हायूमन इनटेलीजेंस व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का उद्भेदन करते हुए जिले के टॉप-10 अपराधकर्मियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी मुकेश मेहता को जीटी रोड़, शाहपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया तथा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह अनोज कुमार सिंह की हत्या करने के पश्चात झारखंड के विभिन्न जंगलों में छिपकर रहता था. पुनः किसी बड़ी घटना का अंजाम देने के उद्देश्य से औरंगाबाद आया था. एसपी ने बताया कि अपराधी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. वैसे गिरफ्तार अपराधी मुकेश पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के धावाबार गांव निवासी लक्ष्मी नारायण मेहता का पुत्र है. इसके खिलाफ औरंगाबाद जिले के माली और कुटुंबा थाना में भी प्राथमिकी दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version