औरंगाबाद/अंबा. औरंगाबाद जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में पहली से बारहवीं कक्षा तक के 4192 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण कर दिया गया है. इधर, कुटुंबा प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर विशिष्ट शिक्षकों का औपबंधी के नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान बीडीओ ने कहा कि शिक्षकों पर समाज निर्माण की जिम्मेवारी होती है. एक शिक्षक अपने कार्यकाल में हजारों बच्चों को शिक्षा प्रदान करता है. छोटे बच्चे ही देश के भविष्य हैं. आप शिक्षक ही बच्चों को सही मार्गदर्शन देकर सभ्य समाज का निर्माण कर सकते है. उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुरूप प्रथम सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण वैसे शिक्षक जिनका काउंसलिंग हो गया है, उन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है. प्रखंड कार्यालय भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में प्राथमिक शिक्षक, मिडिल स्कूल के शिक्षक, उच्च विद्यालय एवं प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. बीडीओ के साथ बीपीएम रंजीत प्रसाद हिमांशु कुमार ने स्वच्छता परीक्षा पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. बीपीएम नहीं बताया कि पहले से पांचवी कक्षा के लिए 209 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है जिसमें 33 उर्दू के शिक्षक शामिल है. इसके अलावे कक्षा छह से आठ तक के 52 शिक्षकों को नवमी व 10वीं कक्षा के 36 शिक्षकों को तथा 11वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए चार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विनय गुप्ता ने किया. इस मौके पर विकास कुमार विश्वास, नीरज कुमार पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय नागेंद्र कुमार नंद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है