Aurangabad News: प्रगति यात्रा में औरंगाबाद को मिल सकती है बड़ी सौगात

Aurangabad News: मेडिकल कॉलेज, ट्राॅमा सेंटर व सूर्य मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणा की उम्मीद जगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 10:14 PM

सदर अस्पताल के नये भवन का भी सीएम कर सकते है उद्घाटन

औरंगाबाद कार्यालय.

फरवरी माह औरंगाबाद जिले के लिए खुशियों भरा हो सकता है. इसकी संभावना प्रबल है. औरंगाबाद जिले के लोगों को बड़ी सौगात भी मिल सकती है. यह लगभग तय है. जिन योजनाओं पर औरंगाबाद के लोगों की नजर है या जिससे इस जिले का विकास होगा उसकी उम्मीद प्रबल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले माह प्रगति यात्रा पर औरंगाबाद आयेंगे. हालांकि, अभी तिथि निर्धारित नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि 10 से 14 फरवरी के बीच उनका आगमन हो. अधिक संभावना 10 या 12 फरवरी को है. बड़ी बात यह है कि जिस मेडिकल कॉलेज को लेकर औरंगाबाद के लोग उम्मीद पाले बैठे है उस मेडिकल कॉलेज का सौगात मिलना तय है. जाहिर है जब इतनी बड़ी सौगात मिलेगी तो जिले का विकास होगा. मेडिकल के छात्रों को अपने ही जिले में सुविधा मिलेगी. अन्य जिलों के भी विद्यार्थी यहां पढ़ाई करेंगे. इससे भी बड़ी बात यह है कि सूर्य नगरी देव के पातालगंगा मठ की जमीन पर मेडिकल कॉलेज के निर्माण की पूरी संभावना है. इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. लगातार अधिकारियों का दौरा हो रहा है. सीएम के आगमन को देखते हुए कार्य प्रगति पर है. एक तरह से यहां उत्साह का माहौल है. पाताल गंगा मठ की 30 एकड़ से भी अधिक जमीन है और इसी जमीन को मेडिकल कॉलेज के लिए चिह्नित किया गया है.

बेढ़नी में बनेगा हेलीपैड, सड़क मार्ग से सीएम पहुंचेंगे मुख्यालय

विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देव के पाताल गंगा मठ की जमीन का अवलकोन करेंगें और मेडिकल कॉलेज निर्माण की घोषणा करेंगे. यही नहीं सीएम बेढ़नी पंचायत सरकार भवन व लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे. डब्ल्यूपीए योजना का भी उद्घाटन होगा. उसी परिसर में जिम का भी अवलोकन करेंगे. पास में आंबेडकर चौक पर आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्या समझेंगे. सीएम के आगमन को लेकर बेढ़नी में ही हेलीपैड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू है. कार्यक्रम के बाद देव स्थित त्रेतायुगीय सूर्य मंदिर का दर्शन पूजन कर सकते है. सूर्य मंदिर के सौंदर्यीकरण की भी सीएम घोषणा कर सकते है. वैसे भी सूर्य मंदिर कॉरिडोर की चर्चा अब जोरों पर है. कॉरिडोर के निर्माण होने से देव का कायाकल्प होगा. लोगों को रोजगार मिलेगा और यहां पर्यटकों का आवाजाही बढ़ेगा. सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि सीएम देव दर्शन के बाद सड़क मार्ग से औरंगाबाद मुख्यालय पहुंचेंगे.

डीएम ने सूर्य कुंड तालाब में हो रहे निर्माण कार्य का लिया जायजा

देव.

मुख्यमंत्री की संभावित प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पदाधिकारियों के साथ सूर्य नगरी देव पहुंचकर सूर्य कुंड तालाब का निरीक्षण किया. सूर्यकुंड तालाब में बन रहे छठ घाट व शौचालय निर्माण के प्रति दिये गये निर्देशों के अनुरूप कार्य नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को चेतावनी दी. निर्देश दिया कि सभी तैयारी बताये गये निर्देशों के अनुरूप करें. इसके बाद डीएम ने नगर पंचायत परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की. डीएम ने एसडीएम संतन कुमार को सूर्य कुंड परिसर से जुड़े कई विषयों पर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. डीएम ने बेढ़नी पंचायत के नवनिर्मित पंचायत भवन में की जा रहीं तैयारी की प्रगति का समीक्षा की. भ्रमण के दौरान दिये गये आवश्यक निर्देशों व तैयारी की प्रगति और अन्य संभावित स्थलों का अवलोकन किया. उन्होंने आयोजन को सुव्यवस्थित और भव्य बनाने के लिए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया. बेढ़नी में डीएम ने कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. बेढ़नी पंचायत के मुखिया मनोज सिंह से भी जानकारी ली. मौके पर डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीएम संतन कुमार सिंह, नगर पंचायत के प्रभारी इओ अजीत कुमार, नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल, नगर उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, थानाध्यक्ष विकास कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रणजीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version