Aurangabad News : हेरा-फेरी रुपये निकालने वाला शातिर गिरफ्तार

Aurangabad News:44 एटीएम कार्ड बरामद, शातिर की पहचान गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव निवासी शिबू सिंह के रूप में हुईप्रेसवार्ता में जानकारी देते सदर

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:49 PM
an image

मदनपुर.

रफीगंज थाने की पुलिस ने हेरा-फेरी कर रुपये निकालने वाले एक शातिर को 44 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान उसने कई खुलासे किये. वैसे उसकी गिरफ्तारी रफीगंज थाना क्षेत्र के तिवारी बिगहा स्थित इंडियन बैंक के एटीएम के समीप से की गयी है. गुरुवार को गिरफ्तारी और बरामदगी से संबंधित जानकारी सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने साझा की. वैसे गिरफ्तार शातिर की पहचान गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव निवासी शिबू सिंह के रूप में हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार शातिर के पास से विभिन्न बैंकों का 44 एटीएम कार्ड के अलावे दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान उसने कई खुलासे किये. एक माह के भीतर उसने चार दफे एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर रुपये की निकासी की. वैसे उसकी गिरफ्तारी के संबंध में बताया कि कुछ ग्रामीणों ने शातिर को पकड़कर पुलिस को सूचना दी. रफीगंज थानाध्यक्ष पुलिस बलों के साथ पहुंचे और उसे हिरासत में ले लिया. हालांकि, उसके साथ रहे एक अन्य शातिर फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्रेस वार्ता के दौरान रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली, अवर निरीक्षक सोनाली, परमजीत कुमार मंडल, वर्षा कुमारी आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि औरंगाबाद जिले में एटीएम की हेराफेरी कर पैसों की निकासी किये जाने का मामला अक्सर सुर्खियों में रहता है. इससे संबंधित एक–दो नहीं बल्कि सैकड़ों प्राथमिकी विभिन्न थानों में दर्ज है. एटीएम से पैसा निकासी करने वाले उपभोक्ताओं पर शातिरों की नजर होती है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के जब कोई व्यक्ति एटीएम से पैसा निकासी करता है और उसे मदद की दरकार होती है तो उसी वक्त साये की तरह पीछा कर रहे शातिर मदद करने के नाम पर उसका एटीएम बदल देते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version