Aurangabad News : धान की सोहनी कर घर लौट रहे अधेड़ की डूबने से मौत

Aurangabad News: चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 9:58 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के काला पहाड़ गांव स्थित तालाब में डूबने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी यदु सिंह के पुत्र तरुण सिंह के रूप में हुई है. बुधवार की देर शाम सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि तरुण सिंह अपने बेटे के साथ धान की सोहनी करने गये थे. उसी के बगल में एक तालाब था. धान की सोहनी कर तरुण सिंह तालाब के बगल से होकर गुजर रहे थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे वे तालाब में गिर गये. गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी. साथ रहे बेटे ने शोरगुल मचाकर घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और तरुण सिंह को तालाब से बाहर निकाला. इसके बाद परिजनों ने तरुण सिंह को जिंदा समझकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा लेकर पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. हालांकि कुछ देर के लिए सदर अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति रही. परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराने को कहा. इसके बाद अस्पताल कर्मियों द्वारा घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयी. परिजनों ने बताया कि मृतक के दो बेटा व दो बेटी है. घटना के बाद पत्नी सरिता देवी, पुत्री सुनीता कुमारी, नीता कुमारी, बेटी यशवंत सिंह व दूर सिंह समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version