Aurangabad News : बस कंडक्टर की हत्या में शामिल आरोपित गिरफ्तार
Aurangabad News:घटना में जख्मी बस कंडक्टर की मौत इलाज के क्रम में हो गयी थी
औरंगाबाद ग्रामीण.
औरंगाबाद पुलिस ने मदनपुर में बस कंडक्टर के साथ मारपीट और उनकी हत्या में संलिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कार्यालय से दी गयी जानकारी के अनुसार सोमवार को एसआइटी की टीम ने कुशहा गांव के रामसुंदर यादव के पुत्र आकाश कुमार को गिरफ्तार किया है. ज्ञात हो कि 12 जनवरी की सुबह मदनपुर थाना क्षेत्र के कुसहा मोड़ के समीप कुछ युवकों द्वारा बस कंडक्टर मंजय सिंह के साथ मारपीट की गयी थी. घटना में जख्मी बस कंडक्टर की मौत इलाज के क्रम में हो गयी थी. इस मामले को लेकर मदनपुर थाने में कांड संख्या-10/25 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन कर त्वरित उद्भेदन के लिए निर्देशित किया गया था. गठित एसआइटी द्वारा पहले भी दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है