Aurangabad News : पत्नी की हत्या का आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल
Aurangabad News: मामला दहेज को लेकर हत्या से जुड़ा हुआ है
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-11T00-41-54.jpeg)
गोह.
उपहारा थाने की पुलिस ने दहेज हत्या में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया की उपहारा थाना कांड संख्या 14/25 के मुख्य आरोपित पिंटू चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मामला दहेज को लेकर हत्या से जुड़ा हुआ है .पिंटू चौधरी पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या दहेज न मिलने के कारण कर दी थी. गौरतलब है कि उपहारा थाना क्षेत्र के संकरडीह गांव में 23 साल की विवाहित युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. युवती का शव फंदे से लटकते हुए पुलिस ने बरामद किया था.युवती के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था. पिन्टू को मुख्य आरोपित बनाया गया था .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है