औरंगाबाद कार्यालय.
मंगलवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में प्रशासन गांव की ओर अभियान से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी. जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम के तहत मदनपुर व देव प्रखंड अंतर्गत दो-दो स्थलों पर शिविर के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने एवं उनकी समस्या व प्रतिक्रिया प्राप्त करने के साथ-साथ उसके त्वरित निबटारा के निमित्त विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से शिविर लगाकर वंचित लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा. उक्त कार्यक्रम के तहत मदनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत दक्षिणी उमगा स्थित मध्य विद्यालय, जुड़ाही के परिसर में 18 दिसंबर को प्रशासन गांव की ओर अभियान कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित किया गया है. डीएम द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभाग यथा सामाजिक पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन, पेंशन योजना, निःशक्ता पेंशन योजना आदि का पंजीकरण, बैंकिंग शिविर, खाता खोलने और वित्तीय पोषण से संबंधित सेवाओं की सुविधा,मनरेगा जॉब कार्ड धारकों का पंजीकरण, राशन कार्ड से संबंधित शिविर, सात निश्चय 2 योजना नल जल योजना, कौशल विकास योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता पंजीकरण इत्यादि के बारे में जानकारी दी जायेगी. अन्य कार्यक्रम भी होंगे. स्टॉल लगाकर आम लोगों की समस्या का समाधान किया जायेगा. मदनपुर के बीडीओ ने बताया कि कार्यक्रम में 21 प्रकार के स्टॉल लगाये जायेंगे. डीएम ने सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारीयों को अपने-अपने विभागों से संबंधित लाभार्थी योजनाओं का लाभ आमजनों को प्रदान किए जाने के लिए उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. डीएम ने सदर एसडीओ एवं एसडीपीओ मदनपुर को नक्सल क्षेत्र रहने के कारण सुरक्षा संबंधी व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण जयप्रकाश नारायण, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, मेराज आलम, रत्ना प्रियदर्शनी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी, निदेशक डीआरडीए अनुपम कुमार आदि उपस्थित थे.गरीबों के बीच प्रशासन ने बांटा कंबल
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में आम लोगों को शीतलहर से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा कंबल का वितरण किया गया. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने रामाबांध के इलाके में पहुंचकर जरूरतमंदों को कंबल का सहारा दिया. ठंड से बचने की आवश्यकता है. मौके पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारी महेशानंद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है