अंबा.
अंबा थाना क्षेत्र के बैजल गांव निवासी किसान उदय पासवान के खलिहान में शनिवार की रात अचानक आग लग गयी. इस घटना में खलिहान में रखे धान के 1700 से अधिक बोझे जलकर राख हो गये. घटना के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वैसे किसान का कहना है कि असामाजिक तत्व के लोगों ने चारों तरफ पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी है. उसके खलिहान से आग की लपटें निकलते देख ग्रामीणों ने शोर मचा कर इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी. थोड़ी देर में काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गये और आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया. पर्याप्त संसाधन के अभाव में ग्रामीण आग पर नियंत्रण स्थापित करने में सफल नहीं हुए. इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. आग बुझाने के लिए अंबा थाने से फायर ब्रिगेड टीम को रवाना किया गया. हालांकि, दमकल का मोटर स्टार्ट नहीं हुआ. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दमकल वाहन के चालक शिव शंकर कुमार के साथ दुर्व्यवहार किया. इसी क्रम में पुलिस की पहल पर पुनः कुटुंबा व नवीनगर थानाें से दमकल वाहन मंगाया गया. इसके बावजूद भी जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका, तो जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. इतने देर बीतने तक खलिहान में रखे गये धान के बोझे जलकर राख हो चुके थे. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दमकल की मदद से आग को ठंडा किया. किसान ने बताया कि अगलगी की घटना में दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ित किसान ने 15 बीघा जमीन में की गयी धान की खेती की थी. धान काटकर बोझा दंवनी के लिए खलिहान में रखा गया था. इसी बीच असामाजिक तत्वों ने खलिहान को आग के हवाले कर दिया. इस घटना से उसके परिजन भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है. अब उसके परिजनों के खाने के लिए अनाज तथा पशुओं के लिए चारा नहीं रह गया है. उक किसान घटना की जानकारी अंबा थाने की पुलिस को दी है. प्रभारी थानाध्यक्ष आकाश कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में सनहा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.क्या बताते हैं अफसर
इस संबंध में सीओ चंद्र प्रकाश ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज कर किसान को हुए नुकसान का आकलन कराया जायेगा. इसके बाद सरकारी प्रावधान के अनुरूप मुआवजा की राशि दिलायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है