Aurangabad News : असामाजिक तत्वों ने खलिहान में लगायी आग, धान के बोझे जल कर राख
Aurangabad News: रिपोर्ट मिलते ही मुआवजे के लिए जिला स्तरीय अधिकारी के पास अनुशंसा की जायेगी
देव.
देव थाना के हरि कीर्तन बिगहा गांव स्थित खलिहान में मंगलवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने खलिहान में आग लगा दी. जिससे एक किसान के धान का बोझा जलकर राख हो गया. पीड़ित किसान रविंद्र कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी, जिससे खलिहान में रखे पांच बीघा खेत के धान का बोझा जलकर राख हो गया. धान के बोझे जलने की जानकारी उन्हें रात में हुई. ग्रामीणों के अनुसार गांव के लोग खाना खाने के बाद बाहर में चल रही शीतलहर व ठंड के कारण घर मे सो गये थे. रात लगभग बारह बजे असामाजिक तत्वों ने खलिहान में आग लगा दी. गांव से दूर खलिहान होने के चलते आग की लपटे दिखाई नहीं दी. बुधवार की सुबह शौच के लिए गांव की महिलाएं बाहर निकली तो जल रहे खलिहान को देख शोर मचाया. हल्ला सुन गांव के लोगों खलिहान की ओर दौड़े तब तक खलिहान मे रखा गया धान का बोझा जल चुका था. बावजूद ग्रामीण मोटर पंप चालू कर आग बुझा दी. सीओ दीपक कुमार ने बताया कि खलिहान में आग लगने से पांच बीघा धान के बोझे जलने की सूचना मिली है. राजस्व कर्मचारी को रिपोर्ट के लिए हरि कीर्तन बिगहा गांव भेजा गया है. रिपोर्ट मिलते ही मुआवजे के लिए जिला स्तरीय अधिकारी के पास अनुशंसा की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है