25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : तीन कट्टे व 44 कारतूस के साथ शातिर गिरफ्तार

Aurangabad News:अनाज के बोरे में छिपा कर रखा था हथियार

दाउदनगर/गोह.

गोह थाना क्षेत्र के अल्हन परासी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर तीन कट्टे और 44 कारतूस के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. वैसे हथियार उसके घर में रखे अनाज के बोरे में छिपाकर रखी गयी थी. इस मामले में नंदकिशोर शर्मा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. दो खोखा भी जब्त किया गया है. यह कार्रवाई गोह थाने की पुलिस व औरंगाबाद एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से की. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने प्रेसवार्ता में जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि रविवार को गोह के प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार को औरंगाबाद एसटीएफ द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अल्हन परासी के नंदकिशोर शर्मा अपने घर में अवैध हथियार रखा है. प्रभारी थानाध्यक्ष के साथ स्थानीय पुलिस व एसटीएफ रफीगंज की टीम ने नंदकिशोर शर्मा के घर की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की. तलाशी के दौरान अनाज के बोरे में छिपाकर रखे गये तीन कट्टा, 44 कारतूस व दो खोखा बरामद किया गया. इस क्रम में एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी पहचान नंदकिशोर शर्मा उर्फ शंकर शर्मा के रूप में हुई. बरामद कारतूस में आठ एमएम का 10, 3:15 बोर का एक व 12 बोर का 33 कारतूस शामिल है. 12 बोर के कारतूस का दो खोखा भी बरामद किया गया है. इस संबंध में गोह थाने में 357/24 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अनुसंधान की जिम्मेदारी पीएसआइ विवेक कुमार को दी गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ पहले से भी गोह थाने में कांड 244/22 दर्ज है, जो मारपीट से संबंधित है. इसमें आरोप पत्र भी समर्पित किया जा चुका है. उससे पूछताछ की जा रही है कि इन हथियारों का स्रोत क्या है और कहां से हथियार लाये थे. इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई करते हुए न्यायायिक हिरासत में भेजा जायेगा. छापेमारी में प्रभारी थानाध्यक्ष के अलावा पीएसआइ रंजीत कुमार, पिंकी कुमारी, पूजा शर्मा, सिपाही रामाशीष पासवान, बमबम कुमार यादव, सत्येंद्र कुमार व रफीगंज एसटीएफ टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें