14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : कल्पवृक्ष धाम महोत्सव में कलाकारों ने दी प्रस्तुति

Aurangabad News:महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम

अंबा. कार्तिक पूर्णिमा पर कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत परता में आयोजित कल्पवृक्ष महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही. इस दौरान स्थानीय कलाकारों के अलावे कई चर्चित कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी. मंच से जब कलाकारों ने गीत-संगीत की प्रस्तुति दी तो दर्शक झूम उठे. चर्चित कलाकार छोटू छलिया, धर्मेंद्र धड़कन, सविता सिन्हा, हेमा पांडेय, आकाश अजनबी, रोहित प्रिया, शिवम सोढ़ी, अभिषेक हलचल व प्रकाश कुमार आदि ने कई गीत संगीत प्रस्तुत किया. धर्मेंद्र धड़कन के भक्तिमय गीतों को दर्शकों ने खूब पसंद किया. चर्चित लोकगीत गायिका सविता सिन्हा व हेमा पांडेय द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को लोगों ने काफी सराहना की. स्थानीय कलाकार छोटू छलिया के गीतों पर दर्शकों ने खूब आनंद उठाया. पूरे दिन संगीतमय कार्यक्रम चला रहा.

संध्या काल में दानिका महाविद्यालय के छात्राओं ने दी प्रस्तुति

संध्या काल में दानिका संगीत महाविद्यालय की टीम द्वारा काफी आकर्षक प्रस्तुति दी गयी. संस्था के निदेशक डॉ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में छात्राओं ने खूबसूरत छठ गीत प्रस्तुत किया. दानिका की टीम द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तुत छठ गीत पर दर्शक भक्ति में झूम उठे. धाम समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अंतिम दिन महिला कुश्ती का आयोजन किया जाना है. महिला कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड व यूपी के अलावे अन्य प्रदेशों के महिला पहलवान भाग लेंगे.

महोत्सव को राजकीय दर्जा की उठती रही मांग

श्री श्री ठाकुरबाड़ी कल्पवृक्ष धाम परता के परिसर में आयोजित महोत्सव में वक्ताओं द्वारा धाम को पर्यटन स्थल के रूप में शामिल किए जाने एवं महोत्सव को राजकीय दर्जा दिए जाने की मांग उठती रही. ज्ञात हो कि गुरुवार को साइकिल रैली के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ था. मंच के उद्घाटन के बाद कल्पवृक्ष धाम की महता व विकास विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था. उद्घाटन के दौरान भी प्रतिनिधियों ने धाम के विकास एवं महोत्सव को राजकीय दर्जा के संबंध में अपनी बातें रखी. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि धाम को पर्यटन स्थल में जोड़े जाने एवं महोत्सव को राजकीय दर्जा दिए जाने से धाम की प्रसिद्धि बढ़ेगी. इसके साथ ही आसपास कभी विकास तेजी से होगा. प्रवक्ता ने बताया कि विगत छह वर्षों से स्थानीय लोगों के सहयोग से महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है. जिला प्रशासन से महोत्सव को राजकीय दर्जा देने की मांग की गई है. जिलाधिकारी द्वारा इससे संबंधित पत्र कला एवं संस्कृति विभाग को भेजा गया है. उम्मीद है आने वाले दिनों में महोत्सव को राजकीय दर्जा अवश्य मिलेगा. मौके पर जितेंद्र सिंह, मुखिया वीरेंद्र पांडेय, रमेश मालाकार, धर्मेंद्र मालाकार, अरुण सिंह, अंगद कुमार, विजय यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें