Aurangabad News : ग्रामीण आवास सहायक के साथ मारपीट
Aurangabad News: घटना के संबंध में सोनी गांव निवासी दो लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है
दाउदनगर. प्रखंड के बेलवां पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक राजेश कुमार के साथ दो लोगों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार की बतायी जाती है. मारपीट में जख्मी ग्रामीण आवास सहायक राजेश कुमार का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया. घटना के संबंध में सोनी गांव निवासी दो लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपितों में वार्ड चार के वार्ड सदस्य का पति है. दर्ज प्राथमिकी में ग्रामीण आवास सहायक ने कहा है कि दोनों ने उन्हें फोन कर प्रधानमंत्री आवास योजना (आवास प्लस) का कागजात लेने के बहाने ऑफिस से बाहर बुलाया और अपने बाइक पर बैठा कर अशोक हाई स्कूल के मैदान में ले जाकर मारपीट की. धमकी भी दी गयी. जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप भी लगाया गया है. ग्रामीण आवास सहायक का कहना है कि वह किसी प्रकार वहां से भागा. ग्रामीण आवास सहायक का यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में एक व्यक्ति की प्राथमिकता क्रमांक 455 पर दर्ज है और आरोपितों का कहना है कि अगर आवास पास नहीं हुआ, तो पंचायत छुड़ा देंगे. जबकि, प्रधानमंत्री आवास योजना का प्राथमिकता क्रमांक 248 तक ही लक्ष्य प्राप्त हुआ है. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है