औरंगाबाद/दाउदनगर. नववर्ष के मौके पर पिकनिक के साथ जश्न की तैयारी हो रही है. शराब धंधेबाज भी पूरी तरह एक्टिव हो चुके है. मांग के अनुसार सप्लाई करने की फिराक में शराब बनाने से भी नहीं चुक रहे है. हालांकि, शराब धंधेबाजों और शराबियों पर उत्पाद पुलिस की नजर है. हर दिन कार्रवाई हो रही है. लोग पकड़े भी जा रहे हैं, लेकिन कभी-कभी कार्रवाई से पुलिस को नुकसान भी हो जाता है. शराब के धंधेबाज पुलिस पर हमला करने से भी नहीं चुकते है. ताजा मामला ओबरा थाना क्षेत्र से है.
हमले में चार जवानों को लगी चोट
मंगलवार की सुबह ड्रोन से सोन दियारा क्षेत्र में शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर शराब धंधेबाजों ने हमला किया. जवानों पर ईंट-पत्थर फेंके गये. इस हमले में चार सिपाही मामूली रूप से चोटिल हुए हैं. शराब के खिलाफ छापेमारी करने के लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध औरंगाबाद से ड्रोन की टीम आयी थी. उत्पाद एवं मद्य निषेध दाउदनगर के सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस सहयोग में थी. महादेवा के सोन दियारा में टीले पर ड्रोन उड़ाया गया. कुछ लोग शराब बनाते देखे गये, जो पुलिस को देखकर भाग गये. जानकारी मिली कि 30 से 40 लोग कुछ ही क्षण में वहां पहुंच गये और उत्पाद एवं मद्य निषेध की पुलिस को घेर कर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया.
हालांकि, सूचना मिलते ही दाउदनगर थाने की पुलिस पहुंच गयी, जिसके बाद हमलावर भाग खड़े हुए. इधर, उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि ड्रोन की टीम महादेवा सोन दियारा में छापेमारी करने पहुंची थी, जिस पर हमला हुआ है. कुछ लोग चोटिल हुए है. प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए निर्देश दिया गया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि धंधेबाजों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई हो रही है. कुछ दिन पहले देव प्रखंड के चिनगी गांव के समीप भी उत्पाद पुलिस पर हमला करने की कोशिश की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है