Aurangabad News: ट्रैक्टर से टकराते ही टेकारी नदी में गिरा ऑटो
Aurangabad News:तीन घायल, पुलिया संकीर्ण होने की वजह से अक्सर बनी रहती है दुर्घटना की आशंका
देव.
देव-औरंगाबाद रोड में नरची गेट के समीप ट्रैक्टर और ऑटो के बीच टक्कर हो गयी. ट्रैक्टर से टकराते ही ऑटो पुल से टेकारी नदी में गिर गया. इस घटना में ऑटो सवार तीन लोग घायल हो गये. हालांकि, कहा जाये कि उनकी जान बाल-बाल बची है. वैसे कुछ लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छोटकी सिलाड़ गांव निवासी रंजन कुमार को रेफर कर दिया. दो अन्य घायल मामूली रूप से चोटिल हुए, जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पचौखर से सवारियों को लेकर ऑटो देव होते औरंगाबाद जा रहा था, जबकि, विपरीत दिशा से धान लदा ट्रैक्टर नेयापुर से देव की ओर जा रहा था. नरची गेट के समीप छोटी पुलिया पर दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गयी. ट्रैक्टर से टकराते ही ऑटो टेकारी नदी में पलट गया. घटना के बाद उस जगह पर लोगों की भीड़ जुट गयी. कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी और फिर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इधर, जानकारी मिली है कि देव थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर और ऑटो को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. ज्ञात हो कि टेकारी नदी पर बनी पुलिया बेहद संकीर्ण है. सिर्फ एक ही वाहन एक समय पार हो सकती है. इस घटना के पीछे वाहन चालकों की लापरवाही स्पष्ट रूप से दिखती है. पूर्व में भी उस जगह पर इस तरह की दुर्घटनाएं हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है