औरंगाबाद/गोह. गया-दाउदनगर मुख्य पथ में गोह थाना क्षेत्र के बाजार बर्मा गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दिया. जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाट में पलट गया. इस घटना में ऑटो चालक और एक मछली व्यवसायी की मौत हो गयी, जबकि ऑटो में सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय ऑटो चालक मनोज राम व मलह बिगहा निवासी 50 वर्षीय मछली व्यवसायी कपिल चौधरी शामिल है. वहीं, घायलों की पहचान मलह बिगहा गांव निवासी रोहित कुमार व बहादुरपुर गांव निवासी गोरे चौधरी के रूप में हुई है. घटना शनिवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि कपिल चौधरी प्रतिदिन मनोज राम के ऑटो से हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया बाजार से मछली लेकर कोंच बाजार में बेचा करते थे. शनिवार की सुबह कपिल चौधरी मछली खरीदने के लिए मनोज राम के ऑटो से रोहित और गोरे चौधरी के साथ पचरुखिया बाजार जा रहे थे. बाजार बर्मा के समीप अचानक एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन से ऑटो टकरा गया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाट में पलट गया. ऑटो के नीचे दबने से कपिल चौधरी और मनोज राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, जानकारी मिली कि घटना के बाद उक्त जगह पर स्थानीय लोगों के भीड़ जुट गयी. पहले सभी को इलाज के लिए सीएचसी, गोह पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने मनोज राम व कपिल चौधरी को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल रोहित कुमार व गोरे चौधरी का उपचार शुरू किया. स्थानीय लोगों ने ही मृतकों की पहचान कर घटना की सूचना उनके परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. अस्पताल कर्मियों द्वारा घटना की सूचना गोह थाने की पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. इधर, घटना के बाद आक्रोशितों ने गोह-दाउदनगर मुख्य पथ को जाम कर मुआवजे के लिए प्रदर्शन किया. लगभग तीन-चार घंटे तक आक्रोशितों ने सड़क जाम रखा. इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. प्रशासन द्वारा आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे जाम हटाने को तैयार नहीं थे. अंततः काफी देर बाद किसी तरह आक्रोशितों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हो हटवाया. इसके बाद औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने बताया कि ऑटो चालक मनोज राम की दो बेटी व एक बेटा है. ऑटो चलाकर ही वह अपने परिवार का परवरिश करते थे. मछली व्यवसायी कपिल चौधरी को तीन बेटी व दो बेटे हैं. घटना के बाद से पत्नी गंगोत्री देवी सहित अन्य परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. गोह थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो चालक व एक मछली व्यवसायी की मौत हुई है. दो लोग घायल भी हुए है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है