19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : शहर में कल से 12 तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

Aurangabad News: दुर्गापूजा के दौरान सख्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों के आवागमन का मार्ग भी परिवर्तित

औरंगाबाद शहर. दुर्गा पूजा को लेकर भक्तों का उत्साह अपने चरम पर है. आज सप्तमी को मां दुर्गा के पंडालों में पट खुलेंगे और इसके साथ ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी. पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल छाया हुआ है. पंडालों में चल रहे मंत्रोच्चार, भजन, और कीर्तन से माहौल भक्तिमय बन गया है, जिससे लोगों का ध्यान धर्म और श्रद्धा की ओर केंद्रित हो रहा है. पंडालों की सजावट, मां दुर्गा की भव्य मूर्तियां और प्रकाश की व्यवस्था से शहर के कोने-कोने में उत्सव की चमक बिखरी हुई है. पंडालों में माता की विशाल प्रतिमाएं स्थापित की गयी है, जिनके दर्शन के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पंडालों की सजावट में इस बार पारंपरिक थीम के साथ आधुनिकता का मेल भी दिख रहा है. मंदिरों में दुर्गा सप्तशती के पाठ और मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जा रही है. इस दौरान लोग उपवास रखकर मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. पंडालों और मंदिरों में उमड़ने वाली भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. पुलिस बलों की तैनाती दंडाधिकारियों के साथ की गयी है. जो भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाये रखने में मदद करेंगे. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किये गये हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पंडालों तक पहुंच सकें. कल 10 से 12 अक्तूबर तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. वहीं अन्य वाहनों के आवागमन के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है.

वाहनों के प्रवेश पर रोक के लिए समय निर्धारित

शहर से कर्मा रोड में जाने वाले बड़े वाहनों को नौ अक्तूबर की शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक और 10 व 11 अक्तूबर को सुबह आठ बजे से सुबह चार बजे तक तथा 12 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे से रात दो बजे तक क्लब रोड, नवाडीह रोड, तेतरिया गांव कुशी रोड होते हुए कर्मा रोड आने के लिए मार्ग परिवर्तित रहेगा. पुनः कर्मा गांव की ओर से शहर में आने एवं जाने वाले छोटे वाहनों को नौ अक्तूबर को शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक व 10 और 11 अक्तूबर को सुबह आठ बजे से सुबह चार बजे तक, वहीं 12 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से रात दो बजे तक कर्मा रोड स्थित पंडाल के पूरब से दानी बिगहा होते हुए ओल्ड जीटी रोड में मार्ग परिवर्तित रहेगा.

रावण दहन के दौरान सिंचाई कॉलोनी में पार्क होंगी गाड़ियां

12 अक्तूबर को गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान बाईपास की ओर से आने छोटे एवं बड़े वाहनों को शाम चार बजे से सिंचाई कॉलोनी स्थित मैदान में पार्क करायी जायेगी, जहां से लोग पैदल गांधी मैदान की ओर जा सकेंगे. बाईपास की ओर से आने वाली बाइक को टाउन इंटर स्कूल के मैदान में पार्क करायी जायेगी, जहां से लोग पैदल गांधी मैदान जा सकेंगे. मदरसा मोड़ पर फेसर की ओर से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों को मदरसा रोड, क्लब रोड होते हुए गेट स्कूल के पास ओल्ड जीटी रोड में मार्ग परिवर्तित रहेगा. हरिहरगंज से जसोइया की ओर जाने वाले कार या बड़े वाहन ओवरब्रिज अंडरपास से गया की ओर परिवर्तित होते हुए रतनुआ स्थित ओवरब्रिज के पूर्वी छोर से (यू-टर्न) लेकर जसोईया की ओर मार्ग परिवर्तित रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें