Aurangabad News : बस की छत पर सामान रखने के बाद रहें अलर्ट

Aurangabad News: बाहर से आनेवालों को निशाना बना रहे उचक्के

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:18 PM

दाउदनगर. छठ महापर्व को लेकर बिहार से बाहर रह रहे लोगों का अपने घर पर आने का दौर शुरू है, जिसके कारण भीड-भाड़ और चहल-पहल बढ़ी हुई है. ट्रेन से आने वाले लोग अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन से बस पकड़ कर अपने घर के लिए दाउदनगर पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जो लोग अपने रहने वाले स्थान से अपने घर बस द्वारा आ रहे हैं, वे बस से दाउदनगर पहुंच रहे हैं, लेकिन इसी दौरान उचक्के भी अपना हाथ साफ करने से नहीं चूक रहे हैं. मौका मिलते ही अपना हाथ साफ कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में ही कहा जा सकता है कि यदि आप बस में सफर कर रहे हैं तो अपने सामान को लेकर सतर्क रहें. यदि आपने बस की छत पर अपना लगेज रख दिया है तो और भी सतर्क रहने की जरूरत है, अन्यथा चोरी की घटना का शिकार हो सकते हैं.

जेवरात की चोरी

अनुग्रह नारायण रोड से बस से दाउदनगर आ रहे एक दंपति का जेवरात चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि खुदवां थाना क्षेत्र के गैनी निवासी राज कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रविवार को दाउदनगर आ रहे थे. वे दाउदनगर से रेपुरा होते हुए अपने घर गैनी जाते. वे अनुग्रह नारायण रोड से दाउदनगर आने वाली बस पर सवार हुए. सामान को बस की छत पर रखवा दिया गया. जब दाउदनगर उतरकर उन्होंने अपना बैग देखा तो बैग में रखा जेवरात चुरा लिया गया था. उन्होंने हल्ला किया. बस की छत पर बैठे चार लोगों में से तीन भागने में सफल हो गये और एक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. उनके परिजनों ने बताया कि वे बंगाल पुलिस के जवान हैं और आसनसोल दुर्गापुर में रहते हैं. अपने घर छठ व्रत में आ रहे थे. बैग से करीब डेढ़ लाख की जेवरात चोरी हुई है.

थाने में कराया केस दर्ज

पीड़ित व्यक्ति द्वारा थाना में घटना से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें कहा गया है कि वह रविवार को सुबह 7:40 बजे अपने पूरे परिवार के साथ अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर से दाउदनगर आने के लिए एक बस पर सवार हुए. एजेंट द्वारा बोला गया कि बैग को बस के छत पर रखवाना है तो उनके द्वारा कहा गया की छत पर उनका सामान मत रखवाइए, इधर-उधर होने का डर है. बस एजेंट द्वारा आश्वासन दिया गया कि सामान को ऊपर रखवा दिया गया है और ऊपर में कोई नहीं बैठेगा, क्योंकि अब चेकिंग चलता है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ओबरा बाजार के समीप चार लोग बस की छत पर बैठ गए और दाउदनगर पहुंचे, तो अपना सामान उतारने के लिए ऊपर चढ़े थे तो देखे कि बैग का ताला तोड़कर और बैग फाड़ कर उसमें रखा सोना टीका, सोने का नथिया, चांदी का पायल, कमरधनी, मेहंदी छाला चुरा लिया गया है. वहां पास बैठे लोगों से पूछताछ किया गया तो किसी ने कुछ नहीं बताया. चार लोगों में से तीन भाग गये और एक को पकड़ लिया गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस उस युवक को पकड़ कर थाना ले आयी. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version