Aurangabad News: समस्या व अधिकार के प्रति हों जागरूक : डीएम
Aurangabad News: विभिन्न विभागों का लगा स्टॉल, योजनाओं की दी गयी जानकारी
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन
मदनपुर.
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में मदनपुर प्रखंड की पिरवा पंचायत के टेका बिगहा खैरी मोड़ के समीप शनिवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उद्घाटन डीएम श्रीकांत शास्त्री, डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह, एसडीओ सदर संतन कुमार सिंह व एसडीपीओ सदर दो अमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. पिरवा मध्य विद्यालय की छात्राओं ने गीत संगीत के साथ अधिकारियों का स्वागत किया. कार्यक्रम के शुभारंभ के पहले बिहार गीत का वादन हुआ. आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के कर्मियों ने स्टॉल लगाकर लोगों की समस्या सुनी व ऑन द स्पॉट कई समस्याओं का निबटारा किया. शिविर में आवास, पेंशन, राशन, जाति, आय, निवास, मनरेगा आइसीडीएस, जीविका, शिक्षा आदि विभाग के स्टॉल लगाये गये थे. सरकार की योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल में भ्रमण कर लगातार लोगों की समस्या का समाधान करते रहे. डीएम ने कहा कि इस अभियान के तहत लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ताकि लोग अपनी समस्या व अधिकार के प्रति जागरूक हो और अपने अधिकार को इस शिविर के माध्यम से प्राप्त कर सके. डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह ने कहा कि मुख्य धारा से कटे हुए क्षेत्र में इस इस तरह के कार्यक्रम से लोगों को फायदा होगा. समस्याओं का निराकरण कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. एसडीओ संतन सिंह ने कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपको आपके ही क्षेत्र में मिले व समस्याओं का समाधान आपके क्षेत्र में ही हो इसी उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.पहली बार इस इलाके में सरकारी कार्यक्रम
कभी इस इलाके में नक्सलियों की धमक सुनाई पड़ती थी, क्योंकि यह इलाका चाल्हो जोन के करीब है. इस इलाके में अधिकारी आने से कतराते थे, लेकिन समय बदला और अधिकारियों की पहुंच बढ़ गयी. शनिवार को आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याओं को रखा. ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग के इलाके में अधिकारी नहीं आते थे लेकिन आज जिले के तमाम अधिकारियों को इस शिविर में देखकर मन को सकुन पहुंचा है. बहुत से समस्याओं का डीएम साहब द्वारा तत्काल निष्पादन कराया गया.शिविर में आये आवेदन
बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि आइसीडीएस में पांच, पीएचइडी में सात, मनरेगा में 35, आवास में 65, शौचालय के चार, सामाजिक सुरक्षा में 20, आयुष्मान कार्ड के 80 सहित अन्य विभाग में आवेदन प्राप्त हुए. जिनमें कुछ आवेदन को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये शिविर में 500 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी गयी. मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर अनुपम कुमार, सिविल सर्जन, सीओ अकबर हुसैन, डीपीओ रवि कुमार रोशन, पीओ योगेंद्र सिंह, बीपीआरओ विनोद कुमार वर्मा समेत सभी विभाग के अधिकारी वर्जन प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है