Aurangabad News : बाइक सवार ने पैदल जा रहे मजदूर को मारा धक्का, मौत
Aurangabad News: विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
औरंगाबाद/मदनपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज पेट्रोल पंप के समीप नेशनल हाईवे पार करने के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. इस घटना में बाइक सवार सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान तेलडीहा गांव निवासी ललित कुमार दास के 18 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है. घायलों में मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां गांव निवासी पुष्कर कुमार मेहता के पुत्र प्रकाश कुमार और दिनेश कुमार शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल प्रकाश के परिजनों ने बताया कि प्रकाश और दिनेश दोनों दोस्त हैं. दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से औरंगाबाद जा रहे थे. जैसे ही दोनों शिवगंज बाजार के समीप पहुंचे, तभी एक युवक नेशनल हाईवे को पार करते हुए चपेट में आ गया. इसी दौरान बाइक से टकराकर तीनों घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और इस घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर तीनों घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. इधर, घायल अनिल कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. गया जाने के दौरान रास्ते में अनिल की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर एनएच 19 को जाम कर दिया. काफी देर तक एनएच पर अफरा-तफरी की स्थित रही. सड़क जाम की सूचना पर मदनपुर थाना के थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया. पता चला है कि मृतक अनिल मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक की चपेट में आ गया. वैसे मृतक पांच भाईयों में चौथे स्थान पर था. घटना के बाद मां रजंती देवी सहित परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया. परिजनों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सरकारी मुआवजे की मांग की है. इधर, प्रकाश और दिनेश का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है