Aurangabad News: बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
Aurangabad News: धरी रह गयी शादी की तैयारी, लड़की पसंद कर वापस घर लौटने के दौरान हुई घटना
कुटुंबा. औरंगाबाद-अंबा एनएच 139 पथ में रिसियप थाना क्षेत्र के दोमुहान पुल पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की रात करीब नौ बजे की है. मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के अमौना गांव निवासी प्रभात रंजन उर्फ निखिल (32 वर्ष) के रूप में हुई है. वह अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर अंबा की ओर से औरंगाबाद जा रहा था. इसी क्रम में उक्त पुल के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गया. वैसे सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हालांकि, उसकी बाइक पर पीछे बैठे छोटू दुबे को मामूली चोट आयी है. इधर, इस घटना की भनक लगते ही रिसियप थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तब तक घटना काे अंजाम देकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया था. थानाध्यक्ष व पुलिस की टीम ने घायल युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज शुरू होने के दौरान ही युवक की मौत हो गयी. इसके पश्चात नगर थाने की पुलिस की पहल पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया. युवक की मौत से अमौना गांव में मातम पसर गया. मृतक दो भाई है. इसके बड़े भाई की शादी हो गयी है. वह अपनी शादी के लिए लड़की पंसद कर झारखंड बॉर्डर एरिया के किसी गांव से लौट रहा था. इसी क्रम में काल के गाल में समा गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता सुरेंद्र मेहता की मौत भी दुर्घटना में ही हुई थी. वे विजयवाड़ा प्राइवेट कंपनी में इंप्लाई थे. लिफ्ट फेल होने से उनकी मौत हुई थी. वर्तमान में प्रभात भोजपुरी फिल्म पर एक्टिंग और सूटिंग करता था. अपने मृदुल व सहज स्वभाव से आसपास गांव के घर के अलावा बाहर के लोगो को प्रभावित कर रखा था. परिजनों ने बताया कि प्रभात के साथ गांव के कुछ लोग उसके साथ बाइक पर सवार होकर उसकी शादी के लड़की देखने गये थे. वहां से वापस घर लौटने के क्रम सड़क दुर्घटना हुई, जबकि अन्य लोग सकुशल घर पहुंच गये. उक्त गांव निवासी पूर्व मुखिया कृष्णा दुबे ने मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया और दुख की घड़ी में उन्हें धैर्य धारण करने का सुझाव दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उक्त मामले में नगर थाने की पुलिस द्वारा फर्द बयान अंकित किया गया है. फर्द बयान प्राप्त होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है