13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : सिन्हा कॉलेज में खुला मगध यूनिवर्सिटी का ब्रांच ऑफिस

Aurangabad News:छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विवि प्रशासन ने उठाया कदम, प्राचार्य को सौंपी गयी कमान

औरंगाबाद शहर.

छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मगध विश्वविद्यालय, बोधगया का एक ब्रांच ऑफिस अब औरंगाबाद के प्रतिष्ठित सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में खोला गया है. यह ब्रांच ऑफिस कॉलेज के प्राचार्य के नेतृत्व में संचालित होगा और इससे जिले के हजारों छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा. मगध यूनिवर्सिटी के इस ब्रांच ऑफिस के खुलने से छात्रों को न केवल सहूलियत मिलेगी, बल्कि वे अपने शिक्षण और अन्य प्रशासनिक कार्यों को भी समय पर पूरा कर सकेंगे. यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव साबित होगा, जिससे हजारों छात्रों को लाभ होगा. जानकारी मिली कि वाइस चांसलर द्वारा ब्रांच ऑफिस खुलने से संबंधित अधिसूचना जारी की गयी है. इस ब्रांच ऑफिस का हेड क्वार्टर मगध विश्वविद्यालय ही होगा. प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा को निर्देश दिया गया है कि छात्रों से संबंधित कार्यों को देखते हुए टीम गठित कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करें. वैसे प्राचार्य को ही ब्रांच ऑफिस की कमान सौंपी गयी है. मगध यूनिवर्सिटी के इस ब्रांच ऑफिस के खुलने से छात्रों को अब यूनिवर्सिटी से जुड़े कई कार्यों के लिए बोधगया नहीं जाना पड़ेगा. पहले छात्रों को हर छोटे-बड़े काम के लिए यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर जाना पड़ता था, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी. अब यह ब्रांच ऑफिस छात्रों को हर तरह की सुविधाएं देगा.

नामांकन व दस्तावेजी कार्य

छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया, नामांकन की पुष्टि, रजिस्ट्रेशन संबंधित कार्य और अन्य दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के लिए बोधगया जाने की जरूरत नहीं होगी. यह सारी सेवाएं औरंगाबाद में ही उपलब्ध होंगी. परीक्षा के बाद मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और डिग्री प्रमाणपत्र लेने के लिए छात्रों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. यह सारे प्रमाणपत्र ब्रांच ऑफिस के माध्यम से उपलब्ध होंगे.

शिकायतों का आसानी से होगा निवारण

कई बार छात्रों को रिजल्ट, अंक पत्रों में त्रुटि या अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अब इन समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें बोधगया जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि वे सीधे सिन्हा कॉलेज के ब्रांच ऑफिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं और समाधान पा सकते हैं. परीक्षा फॉर्म भरने, सुधार करने और अन्य प्रशासनिक कार्यों में अब छात्रों को सुविधा मिलेगी. इससे समय की बचत होगी और कार्यों में पारदर्शिता भी आयेगी.

छात्रों में खुशी की लहर

ब्रांच ऑफिस खुलने की घोषणा के बाद से ही कॉलेज के छात्रों और अभिभावकों में खुशी की लहर है. छात्रों का कहना है कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें बहुत राहत मिलेगी. सिन्हा कॉलेज के छात्रों ने कहा कि पहले उन्हें किसी भी छोटे काम के लिए बोधगया जाना पड़ता था, जिससे समय और पैसे दोनों खर्च होते थे. अब यह सुविधाएं यहीं मिलेंगी. यह उनके लिए बहुत बड़ा लाभ साबित होगा. इधर कॉलेज के प्रधान लिपिक सौरभ सुमन, लेखापाल मनोज सिंह, योगेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण कुमार दूबे, जय प्रकाश, अभिषेक दूबे, रमेश सिंह, प्रेम शंकर गौड़, दिलीप पांडेय, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार सिंह, मकसूद आलम, अनिल सिंह, बहादुर भीम कुमार आदि लोगों ने हर्ष जताया है.

क्या कहते हैं प्राचार्य

सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा ने इस पहल पर खुशी जताते हुए कहा कि यह ब्रांच ऑफिस छात्रों के हित में एक क्रांतिकारी कदम है. अब विश्वविद्यालय से जुड़े सभी कार्य आसानी से औरंगाबाद में ही हो सकेंगे, जिससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार आयेगा. अभिभावकों और बच्चों में पहले से ही ब्रांच ऑफिस को लेकर उम्मीद थी कि उनकी परेशानियों को दूर किया जाना चाहिए. ब्रांच ऑफिस खुलने से अब बच्चों को सहूलियत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel