9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : पांच फुट पानी भरे गड्ढे में डूबने से किराना व्यवसायी की मौत

Aurangabad News: डॉक्टर के मुताबिक हृदय गति रुकने से गयी जान, पोस्टमार्टम कराये बिना ही परिजन घर ले गये शव

औरंगाबाद/ओबरा.

ओबरा थाना क्षेत्र के मोमिनपुर गांव में पानी भरे गड्ढे में गिरने से 40 वर्षीय किराना व्यवसायी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उसी गांव के मो शम्स तबरेज के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक शम्स तबरेज गांव में ही किराना दुकान चलाता था और उसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मंगलवार की रात दुकान बंद कर वह पैदल अपने घर जा रहा था. इसी दौरान घर के समीप अचानक पानी भरे गड्ढे में गिर गया. परिजनों ने उसे वहां से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पता चला कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने व्यवसायी का नब्ज टोटलते ही मृत घोषित कर दिया. परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिये और शव को घर लेकर चले गये. यह भी पता चला कि मृतक शम्स तबरेज के तीन बच्चे है. वैसे घटना के पीछे हृदय गति रुकने से भी मौत की आशंका जतायी जा रही है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ उदय कुमार ने बताया कि हृदय गति रुकने से शम्स तबरेज की मौत प्रतीत होती है. वैसे भी इन दिनों ठंड बहुत ज्यादा है और परिजनों के मुताबिक गड्ढा पांच फुट गहरा था. गड्ढे में पानी भरा हुआ था. पानी का तापमान कम होने के कारण शम्स ठंड से सिकुड़ गया होगा और हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गयी होगी. अगर परिजन पोस्टमार्टम कराते तो मौत के कारणों का पता चल सकता था. इधर, घटना के बाद से परिजनों में शोक व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें