Aurangabad News : नवीनगर में बिशुनपुर कैनाल व मदनपुर के चांद बिगहा में चेकडैम का होगा निर्माण

Aurangabad News: सीएम ने की बैठक, विकास योजनाओं का लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 10:26 PM
an image

औरंगाबाद शहर.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में विकासात्मक योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक योजना भवन सभागार में की. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल एवं उनका अनुरक्षण, हर घर तक पक्की गली-नाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि बिजली कनेक्शन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना सहित अन्य योजनाओं से अवगत कराया. इसके अलावा हर पंचायत में प्लस टू विद्यालय, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत में खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स क्लब का गठन, प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष), मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों का गठन आदि के बारे में बताया. जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित सभी क्षेत्रों में विकास काम हो रहे हैं. बिहार का कोई भी इलाका विकास से अछूता नहीं है. वर्ष 2015 से सात निश्चय योजना के माध्यम से काम हो रहा है. वर्ष 2020 से सात निश्चय योजना-2 के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, टेलीमेडिसीन, बाल हृदय योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. हम लोगों ने महिला सशक्तिकरण पर भी काफी बल दिया. पंचायती राज संस्थाओं तथा वर्ष 2007 से नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. जीविका समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री की गई घोषणाओं में विशुनपुर कैनाल का निर्माण भी शामिल है. पूर्व में यह कैनाल क्रियाशील थी, लेकिन नवीनगर एनटीपीसी नवीनगर के अधिष्ठापन के बाद यह बंद हो गयी, जिससे इस क्षेत्र में सिंचाई में काफी समस्या हो रही है. इससे लगभग 15 गांवों की 2500 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिल पायेगी. वहीं मदनपुर प्रखंड के चांद बिगहा गांव में केशहर नदी पर चेकडैम का निर्माण किया जायेगा, इससे किसानों को सिंचाई में सुविधा होगी. बैठक के क्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, लघु जल संसाधन मंत्री सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन, विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व मुकेश शर्मा, जिप अध्यक्ष प्रमिला देवी, नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version