Aurangabad News : भुरकुंडा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल

Aurangabad News:मामला शांत होने के बाद पुलिस अभिरक्षा में मूर्ति का विसर्जन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 9:38 PM

गोह. गोह थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव के शुक्रवार की देर शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुट आपस मे भीड़ गये. काफी देर तक बबाल चला. दोनों तरफ से पथराव हुआ. घटना की सूचना मिलते ही गोह थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार, रफीगंज सर्किल इंस्पेक्टर मधु कुमारी, बन्देया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं उपहारा थानाध्यक्ष मनेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे तब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई. मामला शांत होने के बाद पुलिस अभिरक्षा में मूर्ति का विसर्जन किया गया. घटना में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए है, जिनका इलाज गोह पीएचसी में किया गया. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए भुरकुंडा गांव में शनिवार को भी पुलिस बल तैनात रही. एएसआइ अशोक कुमार जवानों के साथ पूरे दिन गांव में गश्त करते रहे. इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पहले पक्ष से राहुल कुमार एवं दूसरे पक्ष से प्रियरंजन कुमार ने आवेदन दिया है. आवेदन के आलोक में 60 से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. गांव में तनाव को देखते हुए शांति बहाल होने तक पुलिस तैनात रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version