11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : दीपो से जगमग हुआ छठ घाट

नप के तत्वावधान में गंगा आरती का आयोजन

औरंगाबाद कार्यालय. महापर्व छठ के नहाय-खाय के पूर्व संध्या अदरी नदी छठ घाट पर गंगा आरती का आयोजन हुआ. पहली बार सरकारी स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये है. वैसे नगर पर्षद ने गंगा आरती व दीपोत्सव की जिम्मेवारी संभाली. नप के चेयरमैन उदय कुमार गुप्ता ने विधि विधान के साथ घाट पर पूजा अर्चना की. इसके बाद वाराणसी के विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गंगा आरती का शुभारंभ किया गया. गंगा आरती के दौरान उपस्थित हजारों की भीड़ की मुख से आरती गायन होते ही एक अलग धार्मिक माहौल बन गया. गंगा आरती के पश्चात भगवान के जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा. इधर, गंगा आरती के पूर्व छठ को सामाजिक संगठनों द्वारा सजाया-संवारा गया था. सूर्य मंदिर घाट पर हजारें दीये जलाये गये. दीयों की जगमग रोशनी एक अलग छटा बिखेर रही थी. संस्कार भारती के सदस्यों ने घाट पर रंगोली बनाकर खूबसूरत रूप दिया. ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से अदरी नदी सूर्य मंदिर घाट पर मां गंगा आरती समिति के संयोजक सतीश कुमार सिंह की देखरेख में गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा था. अब उस कार्यक्रम को नगर पर्षद करा रही है. गंगा आरती के दौरान रेडक्राॅस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, नप उपाध्यक्ष मो एहसान, पार्षद अशोक सिंह, राजू पासवान, सुशील कुमार सिंह, राजेश रंजन उर्फ लावारिस, अधिवक्ता सतीश स्नेही,विवेक सिंह चौहान, विकास कुमार, अनुज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें