16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : मुखिया प्रतिनिधि ने पुलिस के कार्यों में व्यवधान डालने का किया प्रयास

Aurangabad News: ड्यूटी में तैनात एएसआई से भिड़ा, गाली गलौज व हाथापाई कर दी धमकी

औरंगाबाद/कुटुंबा. प्रखंड क्षेत्र के रिसियप पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पुट्टू यादव द्वारा अपने दो समर्थकों के साथ ड्यूटी में तैनात रिसियप थाने के एएसआइ पर अचानक हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. उस समय एएसआइ मनोज कुमार सिंह रिसियप बाजार स्थित एनएच 139 पथ पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. घटना शुक्रवार की शाम की बतायी जाती है. पता चला कि उसने बाजार में जबरन गाड़ी रोककर एएसआइ श्री सिंह के साथ गाली गलौज किया. इसका विरोध करने पर हाथापाई भी की. संयोग सही था कि पुलिस के साथ मुखिया के हाथापाई करते देखकर लोग जुट गये और असामाजिक तत्व के चंगुल से उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया. इसी क्रम में घटना की सूचना थानाध्यक्ष सुनील कुमार को लग गयी. दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे, तब तक वह फरार हो चुका था. मामले को लेकर एएसआइ मनोज कुमार सिंह के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में मुखिया रेखा देवी के पति खेतपुरा निवासी पुट्टू यादव के अलावा रिसियप बाजार के सरोज यादव व विकास यादव को नामजद बनाया गया है. एएसआइ ने आवेदन में उल्लेख किया है कि शुक्रवार की शाम में वे रिसियप बाजार के समीप पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि स्कॉर्पियो से पहुंचा तथा पुलिस गाड़ी का पीछा करने लगा. पुलिस गाड़ी के पीछे वह बार-बार हॉर्न बजा कर सटा दे रहा था. जब वे गाड़ी साइड कर नीचे उतर कर सब्जी खरीदने लगे, तो मुखिया प्रतिनिधि भी अपने दो समर्थकों के साथ वहां पहुंच गया. उसने एएसआइ के साथ ही सब्जी व्यवसायी के साथ भी गाली गलौज किया. मना करने पर उक्त तीनों लोग एएसआइ के साथ हाथापाई करने लगे. साथ ही आगे से पेट्रोलिंग नहीं करने की धमकी दी. एएसआइ ने बताया कि उसने भय दिखाकर पुलिस के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एएसआइ द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है. उक्त लोगों पर पुलिस को भय दिखने तथा सरकारी कार्य में व्यवधान पैदा करने का आरोप लगा है. घटना के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इधर, घटना के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें