20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : छुम छुम छन नन बाजे मैया पांव पैजनिया

Aurangabad News: खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गजना महोत्सव संपन्न

नवीनगर.

कला संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शक्ति पीठ गजना धाम में आयोजित दो दिवसीय गजना महोत्सव गुरुवार को सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ संपन्न हो गया. विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, स्थानीय व क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मातृ शक्ति से जुड़ाव को याद करने की पहल बताया गया. पर्यावरण से जुड़ी रंगोली, पेंटिंग के अलावा कबड्डी सहित खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार गीत से हुआ. उपस्थित अतिथियों ने दीप जलाकर दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ किया. दानिका समूह के कलाकारों ने देवी गीत की प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत की. बारहमासा गीत से लोगों को खूब झुमाया. सृष्टि लक्ष्मी ने नेह के दिया नेह के बाती… छुम छुम छननन बाजे मैया पांव पैजानिया… तुम उठो सिया की बात करो… गाकर महोत्सव को भक्तिमय बना दिया. राजा मंडल ने अपनी सुरिली आवाज से लोगों को खूब झुमाया. तेरे दर पर हो मेरे मैया… चांदी जैसा रंग है तेरा… गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. राघवेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, निरंजन कुमार ने एक से बढ़कर एक गीत की प्रस्तुति दी. व्यास सुरेंद्र कुमार ने बजरंगी हनुमान कहिया ले झंडा लहरैबा जैसे भक्ति गीत के साथ होली निर्गुण की प्रस्तुति दी. अनामिका घोष एवं दीप शिखा द्वारा प्रस्तुत नृत्य की खूब सराहना हुई. कार्यक्रम के अंत में विजेता एवं गायक कलाकारों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का समापन प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह के समापन भाषण से हुआ.

पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

पेंटिंग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय टंडवा की छात्रा अंकिता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं इसी विद्यालय की छात्रा अमृता कुमारी दूसरे स्थान पर रही. तीसरे स्थान पर कन्या उच्च विद्यालय नवीनगर की छात्रा मुस्कान कुमारी की घोषणा हुई. इसी प्रकार रंगोली में कन्या उच्च विद्यालय नवीनगर की छात्रा अमोली कुमारी एवं तनु कुमारी को संयुक्त रूप से प्रथम तो वही उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेला खबर मांडा की छात्रा प्रिया रानी को द्वितीय एवं मध्य विद्यालय टंडवा पूर्वी के अंशु को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में शिक्षक इंदल सिंह एवं राकेश कुमार राय ने रेफरी तो कमेंटेटर की भूमिका में मुस्तकीम अहमद एवं परवेज आलम रहे. लाइंस मैंन के रूप में अर्पणा कुमारी, अनिमेष कुमार सहित रोहित कुमार ,अक्षय कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ हेरंब मिश्र ने किया. गजना धाम के महंथ अवध बिहारी दास, कला संस्कृत विभाग के पदाधिकारी पप्पू कुमार, बीडीओ अरुण सिंह, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट प्रदीप कुमार, सहायक कमांडेंट अजीत कुमार, जिला पार्षद हरिराम, अंचलाधिकारी सुबोध कुमार, टंडवा थाना अध्यक्ष रामजी प्रसाद, कांग्रेस नेता श्याम बिहारी सिंह, पूर्व मुखिया अभय कुमार उर्फ टूना सिंह, संजय सिंह, धनंजय कुमार सिंह ब्लौक कर्मी संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

कबड्डी में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

महोत्सव के दौरान कबड्डी खेल का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया. कबड्डी का खेल देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. अंडर 14 बालक वर्ग में राजकीय मध्य विद्यालय मुंगिया की टीम विजेता बनी, जबकि राजकीय मध्य विद्यालय टंडवा पूर्वी भाग की टीम उप विजेता रही. बालिका वर्ग में कन्या मध्य विद्यालय नवीनगर विजेता और राजकीय मध्य विद्यालय गोसाईडीह उप विजेता रही. अंडर 17 बालक वर्ग में उच्च विद्यालय बेला विजेता रही,जबकि उच्च विद्यालय बेंगाही उप विजेता रही. इसी तरह बालिका वर्ग में कन्या उच्च विद्यालय नवीनगर विजेता और उच्च विद्यालय पोलडीह की टीम उप विजेता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें