Aurangabad News : जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प
Aurangabad News: भतीजा व उसके सगे भाइयों ने तलवार से हमला किया है
औरंगाबाद ग्रामीण.
नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के चांदपुर भटौलिया गांव में पूर्व के विवाद में दो पटीदारों के बीच मारपीट हुई. इस घटना में 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वैसे परिजनों ने दूसरे पक्ष पर तलवार से हमला करने का आरोप लगाया है. जानकारी मिली कि भतीजा व उसके सगे भाइयों ने तलवार से हमला किया है. जख्मी की पहचान उक्त गांव निवासी पारस सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की शाम की है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि पहले से ही जमीन विवाद का मामला चल रहा है. पड़ोसियों द्वारा लगभग पांच बीघे में लगे धान की फसल को थ्रेसिंग करवाया जा रहा था. जानकारी मिलने पर मना करने गया और थ्रेसर मशीन के चालक का नंबर मांगने गया तो उक्त लोगों ने तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी. स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. माली थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना नहीं है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है