Aurangabad News : भरथौली में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झड़प
Aurangabad News: तीन कारतूस व शराब की बोतल बरामद, पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी सहित 12 गिरफ्तार
औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली गांव में चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच झड़प हुई. हालांकि मौके पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों के पैक्स प्रत्याशियों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक स्काॅर्पियो वाहन से शराब की एक बोतल और तीन कारतूस बरामद किये गये है. घटना शुक्रवार की रात की है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि भरथौली गांव में पैक्स प्रत्याशी राजू सिंह व स्वर्णजीत सिंह के बीच चुनावी रंजिश को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. दोनों पक्षों के लोग आपस मे भीड़ गए. इस दौरान गांव में अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी. कुछ लोगों की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची और कार्रवाई की. एसआई कन्हैया शर्मा के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. दोनों प्रत्यशियों सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद और दर्जनों अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. इधर, स्वर्णजीत सिंह ने बताया कि उनका स्काॅर्पियो चालक लगाकर चला गया था. एक साजिश के तहत उसमें कारतूस और शराब की बोतल रखी गयी. वे चुनाव में व्यस्त थे. इसी वजह से उन्हें फंसाया गया. इधर, भरथौली गांव में हुई इस घटना की चर्चा पूरे दिन रही. हालांकि स्वर्णजीत सिंह और राजू सिंह के बीच हुए चुनाव में राजू सिंह ने जी हासिल की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है