Aurangabad News : प्राणपुर गांव में दूसरे दिन भी झड़प, पुलिस कर रही कैंप

Aurangabad News: डीएम एसपी ने किया किया घटनास्थल का दौरा, लोगों से अमन चैन बनाने की अपील की

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 10:21 PM

गोह.

प्राणपुर गांव में दो पक्षों के बीच झड़प की घटना ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है. शनिवार की सुबह ईट-पत्थर फेंकने को लेकर पुनः विवाद के बाद झड़प हो गयी. इस घटना की सूचना मिलने पर डीएम श्रीकांत शास्त्री और एसपी अंबरीश राहुल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का दौरा किया. उन्होंने लोगों से अमन चैन बहाल करने का आग्रह किया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया. प्रशासन के प्रयासों से स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन गांव में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस घटना के बाद गांव में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गयी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है. पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर शांति बहाल करने का प्रयास किया है और आगे भी इसी तरह प्रयास जारी रहेंगे. एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और कहा कि पुलिस हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. डीएम और एसपी ने गांव की सभी गलियों में घूम-घूम कर लोगों से बातचीत की और उन्हें शांति बनाये रखने के लिए समझाया. एसपी ने घटना के मूल स्थान पर जाकर महिलाओं से बातचीत की. उन्होंने महिलाओं से कहा कि हमें शांति बनाये रखनी है. उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों को समझाने का प्रयास किया. इधर, प्राणपुर गांव में शांति बहाल करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी. पुलिसकर्मी गांव की सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं. पुलिस ने गांव के सभी प्रवेश बिंदुओं पर नाकाबंदी की है और लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इस दौरान एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ कुमार ऋषिराज, बीइओ अशोक कुमार सिंह और प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार, ओबरा विधायक प्रतिनिधि कैफ खान, सब्बीर अंसारी, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक जदयू सहित कई पुलिस पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version