Aurangabad News : सरदार पटेल के सपने को पूरा कर रहे सीएम नीतीश : मंत्री

Aurangabad News: बड़ौखर गांव में सरदार पटेल की प्रतिमा का हुआ अनावरण

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 9:58 PM

हसपुरा. सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपने को सीएम नीतीश कुमार पूरा रहे हैं. हम सभी को भी उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेना होगा. उक्त बातें हसपुरा प्रखंड के बड़ौखर गांव में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण के मौके पर ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल इस देश के अवाम के दिलों में बसते हैं. हालांकि उनके साथ अन्याय भी हुआ है. पूर्व की सरकारों ने उनकी उपेक्षा की है, लेकिन उन्होंने देश के लिए जो काम किया वह हमेशा याद रहेगा. बिहार के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना लाकर गांवों की तस्वीर बदल दी है. कमजोर वर्ग के बच्चों को पढ़ने के लिए सभी जगहों पर विद्यालय को अपग्रेड किया गया है, जिससे सबसे ज्यादा लाभ गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को मिल रहा है. इंटर तक पढ़ने के लिए उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ रहा है. सरदार पटेल ने किसानों, मजदूरों और छात्राओं के लिए संघर्ष किया था. मुख्यमंत्री नीतीश ने सरदार पटेल की लड़ाई को आगे बढ़ाया है. महिलाओं और छात्राओं के लिए काम किया. शराबबंदी से बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार से जोड़ा. शराबबंदी से सबसे ज्यादा सुकून महिलाओं को मिला है. कार्यक्रम को विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल, विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल, राजद नेत्री कुमारी अनिता, आईएएस सौम्या कुमारी ने संबोधित किया. समारोह में जदयू प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेंद्र सिंह जार्ज, जितेंद्र पटेल, डॉ अखिलेश सिंह, डॉ उदय कुमार, गजाधर सिंह, श्रीनिवास, रेशमा पटेल, दीपनारायण सिंह, कुमार विमल, राजेन्द्र सिंह, गुड्डू पटेल, विजय सिंह, धनंजय सिंह, रमेश सिंह, अवधेश सिंह, मुकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

मेधावी छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

अनुमंडलीय कुर्मी विकास समिति द्वारा 49वां पुरस्कार वितरण समारोह में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्रवण कुमार सहित सभी अतिथियों ने सम्मानित किया. समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य धनंजय कुमार मुन्ना ने की व संचालन पूर्व मुखिया भगवान सिंह ने किया. समिति के सचिव विनय पटेल व ग्रामीणों ने मंत्री समेत सभी अतिथियों का अभिनंदन किया. 169 छात्र-छात्राओं को मैट्रिक, इंटर, स्नातक सहित विभिन्न क्षेत्रों के योग्यता धारियों को पुस्तक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें मैट्रिक टॉपर कुमारी सृष्टि, इंटर टॉपर दीपिका कुमारी, स्नातक में सोनू कुमार शामिल हैं. पुरस्कार देते हुए मंत्री ने कहा कि बिहार में विकास की गंगा बह रही है. यह सभी को दिख रहा है, लेकिन जिनकी आंखों पर टीन का चश्मा लगा है, सिर्फ उन्हीं को विकास नजर नहीं आ रहा. वैसे लोगों को पहले चश्मा उतारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा, चिकित्सा, कृषि सहित सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है. मौके पर हृदयानंद सिंह, विद्यानंद सिंह, रामजीत सिंह, अरुण सिंह, दीपक कुमार गुंजन, दीपक कुमार, काशीनाथ सिंह, कुमार विमल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version