9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : भारतमाला प्रोजेक्ट को बिना भय करें पूरा

Aurangabad News : अपराध अनुसंधान में बेहतर करने वाले पुलिसकर्मियों को आइजी ने किया सम्मानित

औरंगाबाद कार्यालय.

भारतमाला प्रोजेक्ट का कार्य बिना भय होना चाहिए. सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है. पुलिस प्रशासन आप सभी के साथ है. डरने की जरूरत किसी को नहीं है. ये बातें मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनिल सिंह ने कुटुंबा के धनिवार में भारतमाला प्रोजेक्ट में काम कर रही पीएनसी बेस कैंप के कर्मचारियों से कही. आइजी ने काफी देर तक बेस कैंप के पदाधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत की. उनका हौसला भी बढ़ाया. गौतलब है कि 23 दिसंबर को उक्त बेस कैंप पर अपराधियों ने फायरिंग की थी. हालांकि, इस घटना का औरंगाबाद पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. फायरिंग करने वाले तीन अपराधियों में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा फायरिंग की साजिश रचने वाले अपराधियों में शामिल दो अन्य यानी कि चार अपराधियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ एक के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. एसआइटी ने ही घटना काे अंजाम देने वाले अपराधियों को दबोच लिया था. इधर, आइजी ने कैंप के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया. कुटुंबा थाने भी पहुंचे और पुलिस कर्मियों के कार्यशैली का जायजा लिया. इधर, पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अपराध अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के साथ-साथ जिला आसूचना इकाई की टीम को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया. यही नहीं कुटुंबा थाना क्षेत्र में भारतमाला प्रोजेक्ट पर काम कर रही पीएनसी बेस कैंप पर फायरिंग कांड का सफल उद्भेदन करने पर पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय व उद्भेदन में सहयोग करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें