10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : गेम में हारने पर किशोर ने रची खुद के अपहरण की साजिश

Aurangabad News: तकनीकी सूचना एवं लगातार छापेमारी के क्रम में गोह थाना की पुलिस द्वारा पटना के सिटी चौक थाना क्षेत्र में सड़क से किशोर को बरामद कर लिया

दाउदनगर/गोह. उपहारा थाना क्षेत्र के एक गांव के 14 वर्षीय किशोर ने ऑनलाइन गेम में 70 हजार रुपये हारने के बाद घर वालों के डर से खुद की अपहरण की झूठी कहानी रची. इसके बाद पुलिस ने किशोर को पटना से बरामद करते हुए इसका खुलासा किया. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि उपहारा थाना क्षेत्र के सहदानी निवासी विनोद कुमार यादव द्वारा शुक्रवार को गोह थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी में कहा गया था कि उनका पुत्र अपने घर से तेल लेने के लिए पेट्रोल पंप गया था, जिसका अपहरण अज्ञात द्वारा कर लिया गया है.गोह थाना कांड संख्या 353 /24 दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाने लगी. अग्रिम कार्रवाई के क्रम में शाम करीब छह बजे अपहृत के मोबाइल से वादी के मोबाइल पर फोन आया कि एक बोलेरो से तीन व्यक्ति डाढ़ा नहर चौक से कुछ नशा खिलाकर एक कमरा में बंद करके रखा है. उसे पता नहीं है कि वह कहां है. तीनों व्यक्ति नशे में है और जान मारने की धमकी दे रहे हैं .उसके बाद किशोर का मोबाइल फोन बंद हो जाता है. उक्त सूचना के बाद उसकी खोजबीन की जाने लगी. पुनः तकनीकी सूचना एवं लगातार छापेमारी के क्रम में गोह थाना की पुलिस द्वारा पटना के सिटी चौक थाना क्षेत्र में सड़क से किशोर को बरामद कर लिया. पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा बताया गया कि पांच दिसंबर को ऑनलाइन विंजो गेम में 70 हजार रुपया हार गया था, जिसके कारण डर से बस पकड़ कर पटना चला गया. उसके द्वारा मनगढंत कहानी बनायी गयी, ताकि गेम में हारे पैसा को लेकर पिता डांट-फटकार तथा मारपीट नहीं करेंगे. एसडीपीओ ने बताया कि किशोर को बरामद करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर सुदीश कुमार व पुलिस बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें