कुटुंबा़
कुटुंबा थाना क्षेत्र के महुआधाम भुतहा मेले में शनिवार को झांड़-फूंक कराने आये पटना मै तैनात एक सिपाही की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गयी. मृतक सिपाही की पहचान गया शहर निवासी श्रवण कुमार चौधरी के रूप में हुई है. उसके परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वह पटना में बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत था. दो-तीन दिन पहले वह अपनी पत्नी-बच्चों तथा बहन के साथ महुआधाम मेले में प्रेत बाधा से मुक्ति पाने के लिए पहुंचा था. वहां पर रहकर सिपाही सुबह शाम अष्टभुजी मां दुर्गा माता के मंदिर में पूजा कर रहा था. घटना के दिन मंदिर समक्ष रोड के किनारे बैठ कर वह झूम रहा था. इधर, कुटुंबा की ओर से ईंट लेकर एक ट्रैक्टर चालक मंदिर के समीप से गुजर रहा था. झूमने के क्रम में वह सिपाही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे दबकर घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. उक्त घटना के पश्चात मंदिर के समीप भगदड़ मच गया. बाहर से भूत भगाने आये लोग इधर-उधर भागने लगे. इधर, मृतक सिपाही के शव पर नजर पड़ते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. इसी क्रम में आसपास के लोगों द्वारा कुटुंबा थाने की पुलिस को फोन से सूचना दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर लिया. इसके साथ ही ईंट लदे ट्रैक्टर को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में अभी तक पीड़ित परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि महुआधाम मेले में काफी भीड़ रहती है. वहां मां के मंदिर में दर्शन-पूजन करने और प्रेत बाधा से निजात पाने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों जश्नी आते हैं. पास से गुजर रहे सड़क पर वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार से अक्सर घटनाएं होती रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है