Aurangabad News : भूमि उपलब्ध होते ही शुरू होगा बस स्टैंड का बनाने का काम

Aurangabad News: विधायक ने विधानसभा में उठाया दाउदनगर में बस स्टैंड नहीं होने का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 9:57 PM

दाउदनगर. ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने दाउदनगर में बस स्टैंड नहीं होने का मामला विधानसभा में उठाया है. उन्होंने विधानसभा में कहा है कि दाउदनगर नगर पर्षद क्षेत्र में बस पड़ाव स्थापित करने के लिए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने अंचल कार्यालय को जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन आज तक बस पड़ाव के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया है. विधायक ने सरकार से जनाना चाहा कि कब तक वहां भूमि उपलब्ध कराते हुए बस पड़ाव का निर्माण कराया जायेगा. इस प्रश्न के जवाब में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रतिवेदन दिया गया है कि नगर पर्षद दाउदनगर क्षेत्र अंतर्गत स्वीकृत बस स्टैंड निर्माण का काम शुरू किया गया था. परंतु, भूमि विवाद के कारण उक्त स्थल पर कोर्ट द्वारा स्टे लगा दिया गया है, जिसके कारण अन्य स्थल पर बस स्टैंड का निर्माण करने के लिए जगह चिह्नित करने का अनुरोध अंचल अधिकारी से किया गया है. इस क्रम में विभागीय पत्र द्वारा बस स्टैंड निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध डीएम से किया गया है. भूमि उपलब्ध होते ही बस स्टैंड निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जायेगा.

पासवान चौक के पास के खाली पड़े भूखंड में शुरु हुआ था निर्माण, लग गया स्टे

गौरतलब है कि कई वर्ष पहले दाउदनगर-बारुण रोड स्थित पासवान चौक के पास के खाली पड़े भूखंड का चयन किया गया था, जिस पर काम शुरू कराया गया था, लेकिन भूमि विवाद के कारण यह मामला कोर्ट में चला गया और फिलहाल स्टे लगा है. वहीं, दूसरी ओर, शहर में बस स्टैंड के अभाव के कारण दाउदनगर-बारुण रोड पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सड़क पर इ-रिक्शा, ऑटो, बस आदि वाहन खड़े किये जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है. यहां से बारुण और रोहतास जिले के नासरीगंज की और आवागमन करने वाली वाहनें चलती हैं. बारुण तक यात्री बसों का आवागमन होता है. जबकि, ई रिक्शा एवं नासरीगंज करते हैं ग्रामीण क्षेत्रों तक ई-रिक्शा एवं ऑटो का आवागमन होता है. शहर में आज तक बस स्टैंड का निर्माण नहीं हो पाया है.

लगभग डेढ़ दशक से सिर्फ सुनी जा रही जमीन तलाश होने की बात

दाउदनगर में जब भी बस स्टैंड के निर्माण की चर्चा होती है तो शहर तक ही सिमट कर रह जाता है, जबकि आवश्यकता दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में बस स्टैंड की है. जिस इलाके में बस स्टैंड की आवश्यकता है वह तरारी पंचायत का इलाका है. भखरुआं मोड़ से होकर एनएच 139 और एनएच 120 गुजरती है. बस स्टैंड नहीं होने के कारण भखरुआं मोड़ पर पटना रोड, औरंगाबाद रोड और गया रोड में सड़क पर ही यात्री वाहन, ऑटो, इ-रिक्शा लगाये जाते हैं. यहां से औरंगाबाद, गया, पटना, रांची, टाटा, कोलकता, गोह, हसपुरा समेत अन्य स्थानों के लिए यात्री बसें खुलती हैं. ट्रैफिक बोझ बढ़ा है. जमीन की तलाश होने की बात लगभग डेढ़ दशक से सिर्फ सुनी जा रही है, लेकिन आज तक जमीन की तलाश पूरी नहीं हो पायी है और न दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में बस स्टैंड का निर्माण हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version