21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : हंगामा के बीच शुरु हुआ नाले का निर्माण कार्य

Aurangabad News: निर्माण कार्य में गुणवत्ता से नहीं होगा किसी प्रकार का समझौता

दाउदनगर. शहर के मुख्य बाजार में नगर पालिका मार्केट व बाजार चौक पर नाले का निर्माण हल्ला-हंगामा के बीच नगर पर्षद के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी की उपस्थिति में शुरू कराया गया. इससे पहले कुछ स्थानीय लोगों ने गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने व सड़क के बीचों-बीच नाला निर्माण कराने की मांग को लेकर हल्ला-हंगामा किया. पिछले दो-तीन दिनों से कुछ लोगों द्वारा कार्य को लेकर आपत्ति जतायी जा रही थी. दो-तीन दिन पहले जब नगरपालिका मार्केट के पास से नाला निर्माण का कार्य शुरू कराया गया, तो कुछ लोगों ने यह कहकर आपत्ति जतायी कि 31 जुलाई 2024 को एसडीओ की उपस्थिति में बनी आम सहमति के विरुद्ध कार्य प्रारंभ कराया गया है. कार्य की गुणवत्ता पर भी आपत्ति थी. सोशल मीडिया के माध्यम से शनिवार को नगर पर्षद में कार्यालय में तालाबंदी करने तथा पुतला दहन करने की बात भी कही गयी थी. अब यह सोमवार को प्रस्तावित बताया जा रहा है. शुक्रवार को भी जब कार्य शुरू हुआ, तो कुछ स्थानीय लोगों द्वारा आपत्ति जतायी गयी. नगरपालिका मार्केट के पास निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न उठाते हुए उसे तुड़वाने की मांग भी की गयी. स्टीमीट, ड्राइंग, डिजाइन सार्वजनिक करने, सरकारी मानक के अनुसार छड़ सीमेंट से कार्य कराने की मांग को लेकर संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन भी इओ के नाम से भेजा गया, जिसे सोशल मीडिया पर भी डाला गया. सूत्रों से पता चला कि ऐसी स्थिति को देखते हुए शुक्रवार की शाम नगर पर्षद बोर्ड के वार्ड पार्षदों की मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई, जिसमें वार्ड पार्षदों ने कहा कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण होगी. गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. सड़क के बीचो-बीच नाले का निर्माण कराना संभव नहीं है. विकास के मुद्दे पर सभी वार्ड पार्षद एकजुट हैं. इसके बाद शनिवार की सुबह मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी, उप मुख्य पार्षद कमला देवी के साथ बोर्ड के अधिकतर वार्ड पार्षद या वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कार्यस्थल पर पहुंच गये. मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गणेश राम, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुखलाल प्रसाद, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य डॉ केदारनाथ सिंह, दिनेश प्रसाद, वार्ड पार्षद बसंत कुमार, राधा रमन पुरी, सोहैल अंसारी, सोनी कुमारी, संजय प्रसाद, जय गोविंद प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार, कृष्णा केसरी, सियाराम सिंह, संतोष कुमार आदि मौजूद थे. इओ ऋषिकेश अवस्थी व तकनीकी पदाधिकारी भी पहुंचे. आम जनता की शिकायतों को सुना गया. इस दौरान स्थानीय नागरिकों के कुछ नागरिकों ने अपनी आपत्ति से अवगत कराते हुए हल्का-फुल्का हल्ला-हंगामा भी किया. ड्राइंग व डिजाइन को सार्वजनिक कराया गया. इसके बाद कार्य को शुरू कराया गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त और 12 एमएम का सरिया लगाया जाये. डिस्टेंस चार इंच रखना होगा. नाली के कंक्रीट में ओपीसी और सुखे स्थान पर स्लैग सीमेंट से निर्माण कराया जाये. जनप्रतिनिधियों एवं ईओ ने कहा कि हर हालत में गुणवत्तापूर्ण कार्य होगा. गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा. इओ यह कहते सुने गये कि जिस निर्माण की गुणवत्ता पर आपत्ति है, उसकी जांच करायी जायेगी. इसके लिए कार्यपालक अभियंता को लिखा जायेगा. इओ ने बताया कि तकनीकी जांच में कोई त्रुटि पाये जाने पर नियमानुसार निर्णय लिया जायेगा निर्माण कार्य की हर स्तर पर मॉनीटरिंग की जा रही है. उनके अलावे तकनीकी टीम, मुख्य पार्षद एवं जनप्रतिनिधि इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें