Aurangabad News : औरंगाबाद में दो बाइकों की टक्कर में बिहटा के ठेकेदार की मौत
Aurangabad News : डाल्टेनगंज से बच्चों से मिलकर घर जाते समय हुई घटना, मातम
औरंगाबाद ग्रामीण.
राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ के ओबारा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी मोड़ के समीप दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार 49 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पटना जिले के बिहटा निवासी सुनील सिंह के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सुनील सिंह ठेकेदार थे. उनके बच्चे झारखंड के डाल्टनगंज में रहकर पढ़ाई करते थे. वे अक्सर बिहटा से डाल्टनगंज अपने बच्चों से मिलने जाते थे. कुछ दिन पहले ही वे डाल्टनगंज गये थे. गुरुवार की दोपहर डाल्टनगंज से बाइक से बिहटा स्थित घर जा रहे थे. इसी दौरान ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी मोड़ के समीप बाइक से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद कुछ लोगों ने सुनील सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाये. वहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इधर, आधार कार्ड के माध्यम से मृतक की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना के बाद आसपास के रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की सारी बात परिजनों को बतायी. अस्पताल प्रबंधन द्वारा घटना की सूचना नगर थाने के पुलिस को दी गयी. नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इधर, मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर रोने लगे. जानकारी मिली कि मृतक के एक बेटी व दो बेटा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है