Aurangabad News: राइफल के साथ अपराधी गिरफ्तार

Aurangabad News:बंदेया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंजाठी गांव में की छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:54 PM

गोह.

बंदेया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंजाठी गांव में छापेमारी कर एक राइफल बरामद किया है. इस क्रम में रामाशीष सिंह के पुत्र शशिकांत कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि तीन जनवरी को बंदेया थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि मंजाठी गांव में शशिकांत सिंह अपने घर में अवैध हथियार छिपाकर रखा है. सूचना के बाद उक्त घर में छापेमारी की गयी. एक राइफल बरामद किया गया. इस दौरान शशिकांत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ वर्ष 2006 में गोह थाना में 85/06 के रूप में कांड दर्ज है. राइफल के बारे में पता किया जा रहा है कि उसके पास आया कहां से. इस छापेमारी में बंदेया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, पीटीसी प्रवेश चंद्र ज्ञानी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version