Aurangabad News : हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार,

Aurangabad News:एक सिक्सर व छह कारतूस बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 10:21 PM

गोह. बंदेया थाने की पुलिस ने अवैध हथियार व कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई की गयी. गिरफ्तारी व बरामदगी से संबंधित जानकारी दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने साझा की है. एसडीपीओ ने बताया कि 20 अक्तूबर को बंदेया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त मिली कि एक व्यक्ति अपने हाथ में पोटली लेकर जैतिया पुल से उतरकर अपने घर शेखपुरा जा रहा है. उसके पोटली में हथियार है. उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सहायक अवर निरीक्षक ब्रजेश रंजन सिंह पुलिस टीम के साथ जैतिया पुल के समीप पहुंचे तो देखा कि वह व्यक्ति गुजर रहा है. पुलिस टीम को देखते ही वह पोटली फेंक कर भागने लगा जिसे खदेड़कर जवानों ने पकड़ लिया. पोटली की तलाशी ली गयी तो एक देशी सिक्सर व छह कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजा ठाकुर के रूप में हुई. उसके विरुद्ध बंदेया थाने में कांड संख्या-86/24 दर्ज की गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि राजा ठाकुर बंदेया थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी रामजतन ठाकुर का पुत्र है. उसके खिलाफ गोह थाने में 18 जून 2024 को कांड संख्या-98/81, 26 सितंबर 1981 को कांड संख्या-171/81, आठ फरवरी 1986 को कांड संख्या 17/86 , 12 फरवरी 1986 को कांड संख्या 21/86 दर्ज है. एसडीपीओ के अनुसार उस पर कई मामले दर्ज है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावा एएसआइ ब्रजेश कुमार रंजन, सिपाही आशीष कुमार, गौतम तांती आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version