दाउदनगर.
हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया-दाउदनगर पथ पर सड़क किनारे जिस अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया था, उसकी पहचान कर ली गयी है. शव की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी 46 वर्षीय रुस्तम साह के रूप में हुई है. उसके लापता होने का सनहा उसके भाई द्वारा दाउदनगर थाने में दर्ज करायी गयी है. एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार छह फरवरी की रात लगभग 10:30 बजे दाउदनगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि भखरुआं मोड़ पर एक कंटेनर खड़ा है, जिसमें मवेशियों को क्रूरतापूर्ण तरीके से भरा गया है. ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार है. थानाध्यक्ष तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और उक्त कंटेनर को देवकुंड स्थित गौशाला में लेकर गये, जहां पशुओं को देखभाल के लिए सौंप दिया गया और गाड़ी मालिक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. नौ फरवरी को दाउदनगर थाना में एक व्यक्ति द्वारा आवेदन किया गया दिया गया, जिसमें उल्लेख किया गया कि उक्त कंटेनर में उसका भाई और अन्य तीन चरवाहे मौजूद थे. जब उक्त कंटेनर को देवकुंड गौशाला ले जाया जा रहा था तो उसका भाई और अन्य तीन लोग चलते कंटेनर से कूद गये. बाकी के तीन लोग घर पहुंच गये, लेकिन उसका भाई अब तक घर नहीं पहुंचा है. उक्त आवेदन पर थाना द्वारा सनहा दर्ज कर उक्त व्यक्ति की खोज शुरू की गयी. 10 फरवरी को हसपुरा थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे एक शव पाया गया, जिसकी पहचान उक्त लापता व्यक्ति के रूप में की गयी है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि मृतक का नाम रुस्तम साह है, जिसकी उम्र लगभग 46 वर्ष बतायी जाती है. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज का कहना है कि मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है