Aurangabad News : पचरूखिया-दाउदनगर रोड में क्षत-विक्षत शव मिला
Aurangabad News:घास काटने बधार में गयी कुछ महिलाओं की नजर शव पर पड़ी तो शोरगुल करने लगी
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-11T00-42-12-1024x458.jpeg)
हसपुरा.
पचरूखिया-दाउदनगर एनएच 120 पर हसपुरा थाना क्षेत्र के धमनी रिसॉर्ट से पश्चिम सड़क किनारे गड्ढे से 42 वर्षीय व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पाये जाने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पता चला कि घास काटने बधार में गयी कुछ महिलाओं की नजर शव पर पड़ी तो शोरगुल करने लगी. देखते- देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. चर्चाओं का बाजार भी शुरू हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि हत्या के बाद शव को गड्ढे में फेंका गया होगा. शव को देखने से पता चल रहा था कि हत्या कहीं दूसरे जगह पर की गयी और फिर उसे गड्ढे में फेंका गया. मामला जो हो शव होने की सूचना पर हसपुरा थाने के एसआइ सरस्वती कुमारी, राजेंद्र प्रसाद, कमल किशोर यादव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुट गये.बताया जाता है कि मृत व्यक्ति के शरीर पर कई जगह गहरे दाग पाये गये है. आंख क्षतिग्रस्त था. नाक पर चोट के निशान थे. एसआई सरस्वती कुमारी ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. हसपुरा थाना क्षेत्र में चौकीदार के माध्यम से शव से संबंधित सूचना गांव-गांव तक भेजी जा रही है. वरीय अधिकारियों को भी ध्यान दिलाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है