15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : डूबे युवक का दो दिनों बाद मिला शव

Aurangabad News: गला रेतकर हत्या करने का परिजनों ने लगाया आरोप, एक नामजद, जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद/फेसर. फेसर थाना क्षेत्र के बनाही व उनथु गांव के बीच बधार व सोन नहर के समीप से छठ के पहले अर्घ के समय से लापता 38 वर्षीय युवक का शव दो दिन बाद फेसर थाने की पुलिस ने बरामद किया है. वैसे परिजनों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही बनाही गांव निवासी रामनारायण चौधरी के पुत्र कामेश्वर चौधरी के रूप में हुई है. शनिवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि घर में छठ हुआ था. गुरुवार की शाम पूरे परिवार के साथ घाट पर अर्घ दिलाने गया था. अर्घ के बाद पूरा परिवार घर लौट गया. इसके बाद वह परिजनों से खेत पटवन करने को कह कर बधार की ओर चला गया, लेकिन रात तक नहीं लौटा. सुबह का अर्घ समाप्त होने के बाद परिजनों को चिंता सताने लगी. इधर-उधर खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल सका. शनिवार की सुबह जब आसपास के ग्रामीण खेतों में काम करने निकले तो देखा कि एक खेत में उसका शव पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने शोरगुल मचाकर ग्रामीणों को जानकारी दी. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी तो शव की पहचान कर परिजनों को जानकारी दी गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बदहवास परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठें. इस घटना से आसपास के इलाकों में सनसनी का माहौल बन गया. कुछ लोगों की सूचना पर फेसर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों के हवाले कर दिया. हालांकि, परिजनों ने बगल के गांव के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. कहा कि कामेश्वर बगल के गांव के एक व्यक्ति से सूद पर कुछ रुपये लिया था, जिसे वह किसी कारणवश लौटा नहीं रहा था. उक्त व्यक्ति द्वारा बार-बार पैसों का दबाव बनाया जा रहा था. आरोप है कि कई बार उस व्यक्ति द्वारा पैसा न देने पर हत्या करने की भी धमकी दी गयी थी. परिजनों ने आशंका जतायी है कि उसी व्यक्ति द्वारा गला रेतकर हत्या कर बधार के शव फेंक दिया गया है. फेसर थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि बनाही गांव के एक युवक की गला रेतकर हत्या की है. मामले में परिजनों द्वारा आवेदन भी प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर एक व्यक्ति को नामजद आरोपित बनाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें