23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : बटाने नदी बही महिला का शव घटना के तीसरे दिन बरामद

Aurangabad News: तकरीबन दो किलोमीटर दूर झाड़ी में फंसा था शव

अंबा. अंबा देव रोड स्थित बटाने नदी कॉउजवे पार करने के दौरान तेज धार के साथ बहने वाली महिला का शव पुलिस ने गुरुवार की शाम में बरामद कर लिया है. वहीं उसका एक वर्षीय पुत्र अब भी लापता है. ऐसे पुलिस उक्त बालक को बरामद करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, पर संवाद प्रेषण तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. बरामद शव की पहचान गोह थाना क्षेत्र के दधपी गांव निवासी 25 वर्षीया प्रियंका देवी के रूप में हुई है. उक्त महिला का शव घटनास्थल से लगभग दो किलोमीटर दूरी पर चिल्हकी बिगहा गांव के समीप बटाने नदी से बरामद हुई है. जानकारी के अनुसार वहां के ग्रामीणों ने घुमते-फिरते नदी की ओर गये तो वहां पर झाड़ी में फंसे शव पर नजर पड़ गयी. इसके बाद इसकी सूचना अंबा थाने की पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष राहुल राज व एसआई सुमित सुमन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से पानी में फंसे शव को बाहर निकला. हालांकि, इसके लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव बरामदगी के पश्चात आवश्यक कागजी प्रक्रिया करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपूर्द कर दिया जायेगा. महिला के साथ पानी के धारा में बहे एक वर्षीय बालक के शव खोजबीन करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है.

कॉउजवे पार करने के दौरान हुई घटना

मंगलवार की रात एक बाइक पर सवार होकर दो महिला और दो छोटे बच्चे समेत पांच लोग बटाने नदी पर निर्माणाधीन पुल के बगल में बने कॉउजवे से होकर पार कर रहे थे. इस दौरान कॉजवे पर पानी की तेज धार होने के कारण वे बाइक समेत नदी में बह कर चले गये थे. स्थानीय लोगों के मशक्कत के बाद मृतका के पति संतोष पाल, दो वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार व मां शीला देवी को सुरक्षित नदी के अथाह पानी से बाहर निकाल लिया गया था.वहीं मृतका व उसका एक वर्षीय पुत्र नदी में समा गया था.ग्रामीणों ने उसे ढूंढ़ने का काफी प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली. इसके बाद बुधवार को गया से एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया गया. टीम में शामिल जवान दो-दो बोट लेकर नदी में उतरे तथा पूरे दिन महिला व बच्चे के शव को खोजबीन किया पर कहीं पता नहीं चला.गुरुवार को पुलिस और ग्रामीण के अथक प्रयास से महिला का शव बरामद किया गया. इधर, घटना के पश्चात लोग बटाने नदी पार करने से सहमे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें